Accident Breaking : भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बची

Spread the love

बिलासपुर, 20 अक्टूबर। Accident Breaking : भारतीय जनता आरती की वरिष्ठ नेत्री और प्रदेश प्रवक्ता कल रात एक सड़क दुर्घटना में बाल बाल बच गयी। उन्हें चोट आई है। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है, पर आराम करने की सलाह दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रीमती हर्षिता पांडेय एक परिचित के यहां मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने राजधानी रायपुर आयी थी। रात को वापस बिलासपुर लौटते समय सरगांव के पास वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी सड़क से उतर गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

इस घटना के बाद हर्षिता पांडेय (Accident Breaking) किसी तरह परिचितों की मदद से बिलासपुर पहुंची। अस्पताल में उनकां परीक्षण और एक्स रे हुआ। उनके कमर और चेहरे के साथ पीठ में अंदरूनी चोट लगी है। डॉक्टरों ने उन्हें विश्राम की सलाह दी है। पुलिस कार्यवाही जारी है।