बाराबंकी, 16 फरवरी। Accident on Expressway : बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हो गया। जहां एक खराब खड़ी बस से एक मिनी बस अनियंत्रित होकर भिड़ गई। जिससे 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ये मिनी बस श्रद्धालुओं को लेकर महाराष्ट्र से अयोध्या जा रही थी।
जानकारी के अनुसार यह हादसा बाराबंकी के लोनी कटरा थाना क्षेत्र स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 21/7 पर हुआ। जहां खराब खड़ी बस में तेज रफ्तार मिनी बस अनियंत्रित होकर भिड़ गई। मिनी बस में 18 लोग सवार थे। सभी महाराष्ट्र से अयोध्या जा रहे थे।
घायलों को CHC में किया भर्ती
हादसा में सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। बाराबंकी के एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि रविवार सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दुखद हादसा हुआ है। जिसमें 4 लोगों की मौके पर मौत हुई है। महाराष्ट्र से अयोध्या जा रही मिनी बस में 18 लोग सवार थे।
फिलहाल मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसा इतना भयानक था कि बस में मिनी बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई।
शनिवार को मिर्जापुर-प्रयागराज हाइवे पर भी हुआ था हादसा
शनिवार को भी प्रयागराज में भीषण हादसा हुआ था। जहां मिर्जापुर-प्रयागराज हाइवे पर एक बोलेरो और बस में भिड़ंत हो गई थी। जिससे बोलेरो में सवार 10 लोगों की मौत हो गई थी। बोलरो में सवार सभी यात्री छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के थे। जो महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे थे। वहीं, बस में सवार सभी लोग मध्य प्रदेश के राजगढ़ के थे, जो महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे थे। हादसे (Accident on Expressway) में बस में सवार 19 लोग घायल हो गए थे।