अयोध्या, 12 फरवरी। Acharya Satyendra Das Passed Away : अयोध्या में श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन हो गया है। पीजीआई लखनऊ में बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्हें गंभीर हालत में स्ट्रोक के कारण तीन फरवरी को पीजीआई के न्यूरोलॉजी वार्ड के एचडीयू में भर्ती कराया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कुछ दिन पहले पहुंचकर उनका कुशलक्षेम पूछा था। पीजीआई निदेशक डाॅक्टर आरके धीमान के मुताबिक डॉक्टरों की निगरानी में लगातार उनका इलाज चल रहा था।
आचार्य सत्येंद्र दास 85 साल के थे। उन्होंने अपना पूजा जीवन रामलला की सेवा में समर्पित कर दिया था। अयोध्या में जन्मभूमि पर रामलला जब टेंट में थे तब से आचार्य सत्येंद्र दास उनकी सेवा में थे।
अस्पताल की ओर से मिली जानकारी के अनुसार आचार्य सत्येंद्र दास ने आज यानी बुधवार को अंतिम सांस ली। वह पीजीआई के न्यूरोलॉजी वार्ड एचडीयू में भर्ती थे। एसजीपीजीआई ने एक बयान में कहा कि ‘श्री सत्येंद्र दास जी को स्ट्रोक हुआ है. उन्हें मधुमेह और उच्च रक्तचाप है और वे फिलहाल न्यूरोलॉजी आईसीयू में भर्ती थे पीजीआई प्रशासन के अधिकारी PRO ने बताया कि सुबह उन्होंने पीजीआई में अंतिम सांस ली।