Acid Attack: News of acid attack on children in Raipur turned out to be false...! You will be shocked to know the truth...see hereAcid Attack
Spread the love

रायपुर, 19 अगस्त। Acid Attack : रायपुर में बच्चें पर एसिड अटैक की खबर झूठी निकली है। बच्चें ने मां बाप की डर से बचने के लिए छोटे भाई के साथ मिलकर झूठी कहानी रची थी। घायल बच्चें के छोटे भाई ने पूछताछ में मामले की असली कहानी बताई। पुलिस अधिकारीयों ने की मामले की पुष्टि की है।

दरअसल यह पूरा मामला रायपुर के डीडी नगर थाना इलाके का है, जहां से 12 साल के नाबालिग पर एसिड अटैक की घटना सामने आई थी। जिसके बाद पुलिसने जांच शुरू की जांच में पता चला की एसिड अटैक की खबर झूठी है। बच्चें ने मां बाप के डर से उसके भाई ने एसिड अटैक की पूरी कहानी रची थी।

जानकारी के अनुसार घर में ही मां बाप की गैरमौजूदगी में गैस चूल्हा जलाते हुए घटना हो गई जिसमें उसका चेहरा जल गया था। नाबालिग मां-बाप की फटकार के डर से बचने के लिए छोटे भाई के साथ मिलकर एसिड अटैक की कहानी रची थी। पुलिस की पूछताछ में घायल बालक के छोटे भाई ने पूरी कहानी बताई है। आलाधिकारियों ने एसिड अटैक की झूठी खबर की पुष्टि है।

बच्चों ने बनाई ये कहानी

डीडीनगर थाना क्षेत्र स्थित सत्यम विहार कॉलोनी में रहने वाले एक 12 साल के नाबालिग बच्चे पर अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने ज्वलनशील पाउडर से चेहरे पर अटैक कर दिया। बच्चे का चेहरा बुरी तरह से जल गया है। उसका उपचार एम्स में चल रहा है। पाउडर अटैक से घायल बच्चा अपने छोटे भाई के साथ खेलने जा रहा था, तभी बदमाशों ने बच्चे पर पाउडर फेंका। घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस तथा क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। बदमाशों की पतासाजी की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, कल्प देवांगन के चेहरे पर बदमाशों ने पावडर अटैक किया है। बच्चे के पिता टीकमलाल देवांगन मौदहापारा में डीजल मैकेनिक का काम करते हैं। कल्प सत्यम विहार स्थित शिवम एजुकेशनल में आठवीं का छात्र है। उसने पुलिस को बताया कि घटना दिनांक को दोपहर वह अपने छोटे भाई के साथ साइकिल पर बैठकर खेलने के लिए निकला था।

इसी दौरान शिवम एजुकेशनल के पास चेहरे पर नकाब बांधे बदमाश, जो अपने हाथ में सिल्वर कलर का ग्लब्स पहने हुए थे, उन लोगों ने कल्प की साइकिल को ओवरटेक कर रोका। ओवरटेक करने से कल्प हड़बड़ा गया और उसने अपनी साइकिल रोक दी। इसी दौरान एक बदमाश बाइक से उत्तरा और बच्चे के चेहरे पर पाउडर से अटैक कर दिया।