Spread the love

कानपुर, 13 दिसम्बर| ACP Mohsin Khan : कानपुर के कलेक्टर गंज में एसीपी के पद पर तैनात रहे मोहसिन खान मुश्किल में फंस गए हैं| उनपर पीएचडी स्टूडेंट ने शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया है|

मामला सामने आने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया| फिलहाल, आरोपी एसीपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनका चार्ज छीनकर लखनऊ अटैच कर दिया गया है| वहीं, मामले की जांच के लिए महिला अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी का भी गठन किया गया है|

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कानपुर IIT की 26 वर्षीय छात्रा से रेप के आरोपी मोहसिन खान लखनऊ के रहने वाले हैं| मोहसिन साल 2015 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं. मोहसिन इसके पहले आगरा में पोस्टेड (ACP Mohsin Khan)थे| चर्चा है कि आगरा में भी उनके खिलाफ कई जांचें शुरू हुई थीं| ट्रांसफर के बाद कानपुर आने पर उनको थाना कलेक्टरगंज और साइबर क्राइम सेल का जिम्मा सौंपा गया था|

इसी साल जुलाई में उन्होंने विभाग से इजाजत लेकर साइबर क्राइम, इंवेस्टिगेशन एंड क्रिमिनोलॉजी सब्जेक्ट पर कानपुर IIT में पीएचडी शुरू की थी| इसी दौरान मोहसिन की पीड़िता से मुलाकात हुई| आरोप है कि कुछ ही दिनों में दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी जिसके बाद मोहसिन ने छात्रा को झांसे में लेकर उसका कई बार शोषण (ACP Mohsin Khan)किया|

जब छात्रा को मोहसिन की असलियत पता लगी तो उसने पुलिस और आईआईटी मैनेजमेंट से इसकी शिकायत की| मैनेजमेंट के दखल के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की| छात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोहसिन खान ने खुद को अविवाहित बताकर उसके साथ नजदीकी बढ़ाई, फिर शादी का झांसा देकर संबंध बनाए| जबकि, मोहसिन पहले से शादीशुदा (ACP Mohsin Khan)थे|

बकौल पीड़िता- जब मुझे मोहसिन के शादीशुदा होने की बात पता चली तो उन्होंने बचने के लिए नए पैंतरे आजमाए और कहा कि उनके पत्नी से संबंध अच्छे नहीं हैं| वह उसे तलाक देने जा रहे हैं. यही बोल-बोल कर कई दिन घुमाया| आरोप है कि पीड़ित छात्रा ने जब शादी करने के लिए दबाव बढ़ाया तो मोहसिन ने उसे धमकी देना शुरू कर दिया| इसके बाद छात्रा ने अपने टीचर्स और सीनियर पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी| 
   
पीड़िता ने पुलिस को बताई पूरी कहानी 

पीड़िता ने अपने बयान में डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा को जानकारी दी है कि मोहसिन खान ने आईआईटी कैंपस में ही उसके साथ सबसे पहले यौन संबंध बनाए थे| पीड़िता के अनुसार- पहले एसीपी मोहसिन ने मुझसे अपने शादीशुदा होने की बात छिपाई थी|

लेकिन एक दोस्त ने जब शादी की कुछ तस्वीरें दिखाईं तो मैंने एसीपी से इसको लेकर नाराजगी जताई. इस पर एसीपी ने कहा कि परिवार के दबाव में शादी हुई थी, लेकिन पत्नी से मेरा तलाक का मामला चल रहा है| तलाक मिलने के बाद मैं तुमसे शादी कर लूंगा|

लेकिन इस घटना के कुछ ही दिनों बाद छात्रा के दोस्त ने एसीपी की पत्नी के प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी तो पीड़िता के होश उड़ गए| उसने मोहसिन से फिर पूछा कि जब पत्नी से तुम्हारा तलाक का मामला चल रहा है और संबंध नहीं हैं तो वह प्रेग्नेंट कैसे हो गई?

इस पर एसीपी ने सफाई दी- मुझे परिवार के दबाव में पत्नी के साथ संबंध बनाने पड़े. हालांकि, तब तक पीड़िता समझ गई थी कि एसीपी मोहसिन खान धोखा देकर उसकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है| इसके बाद पीड़िता ने अपने प्रोफेसर्स और दोस्त से सलाह के बाद कानपुर पुलिस कमिश्नर और आईआईटी प्रशासन को इसकी जानकारी दी|

मगर एसीपी मोहसिन की कलाकारी देखिए कि वह अपना दोष छिपाने के लिए उल्टा पीड़िता को ही मानसिक बीमार बताने लगे और यह सफाई देने लगे कि वह मुझ पर दबाव बना रही है|
 
फिलहाल, गुरुवार की रात एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ रेप समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई| आरोपी एसीपी को तुरंत कानपुर से लखनऊ पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया गया| अब जांच के लिए एक एसआईटी गठित की गई है, जिसमें महिला अधिकारी भी शामिल हैं|