Murder of Mother: Married daughter got intimate with her lover...! Mother's sleep suddenly broke...the only child born from her womb killed herMurder of Mother
Spread the love

सुंदरगढ़, 12 दिसम्बर| Act Of Thieves : ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में एक गर्भवती महिला की हत्या कर दी गई। महिला की हत्या दो अज्ञात व्यक्तियों ने की है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका की पहचान जिले के टिकायतपाली थाना अंतर्गत झिरदापाली गांव के देबेन बेहेरा की पत्नी सौम्यामयी बेहेरा के तौर पर हुई है। महिला सात महीने की गर्भवती थी।

शोर मचाया तो गोली मार दी

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार, मंगलवार देर रात दो अज्ञात लोगों ने सौम्यामयी के घर का दरवाजा खटखटाया। जब सौम्यामयी ने दरवाजा खोला तो उन्होंने उसके सोने के गहने छीन लिए और जब उसने शोर मचाया तो उसे गोली मार (Act Of Thieves)दी। अधिकारी ने बताया कि सौम्यामयी को पास के अस्पताल ले जाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि फोरेंसिक टीम और श्वान दस्ते को अपराध स्थल पर भेज दिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए आगे की जांच जारी है।

मृतिका के पति देबेन बेहेरा ने कहा, “जब मैं कल रात अपने कमरे में सो रहा था तो मैंने बम फटने जैसी आवाज सुनी जिससे मैं जाग गया। जब मैं आवाज सुनकर वहां (Act Of Thieves)पहुंचा, तो मैंने देखा कि मेरी पत्नी खून से लथपथ फर्श पर पड़ी थी।”

जमीन विवाद में युवक की मौत

वहीं, एक अन्य खबर में राजस्थान के कोटा जिले के किशनपुरा गांव में सोमवार रात जमीन विवाद को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच हुए झगड़े में 27 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो (Act Of Thieves)गए। पुलिस ने बताया कि झगड़े के दौरान घायल हुए राजू भील (27) को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार रात उसकी मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि इटावा थाना पुलिस ने बुधवार को मृतक के रिश्तेदारों बाबूलाल, दिनेश, कुलदीप और तीन-चार अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजन को सौंप दिया गया है।