Spread the love

नई दिल्ली, 17 मार्च। Acting Of Beggar : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुबह से लेकर शाम तक कुछ न कुछ छाया ही रहता है। लोग तरह-तरह के वीडियो को अपने-अपने अकाउंट से पोस्ट करते हैं। उन्हीं में से कुछ जो बहुत अलग होते हैं या फिर सोशल मीडिया पर अधिकतर लोगों का ध्यान खींच लेते हैं, वो वायरल हो जाते हैं।

आप अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी तमाम तरह के वायरल वीडियो देखे होंगे। स्टंट से लेकर लड़ाई तक, जुगाड़ से लेकर बेवकूफी तक, हंसी-मजाक से लेकर डांस और टैलेंट तक, आपने हर तरह के वीडियो को सोशल मीडिया पर देखा ही होगा। लेकिन अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है, वैसा शायद ही कभी देखा होगा।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

आप जब कभी कहीं बाहर जाते होंगे तो सड़क पर देखा ही होगा कि कोई विकलांग व्यक्ति आपके पास आकर खाने के लिए कुछ पैसे मांगता (Acting Of Beggar)होगा। लोग भी उस पर तरस खाते हुए उसे कुछ न कुछ पैसे दे ही देते हैं कि वो नौकरी नहीं कर सकता है। लेकिन ऐसा हर किसी के साथ हो, यह संभव नहीं है।

वायरल वीडियो में नजर आता है कि एक व्यक्ति जमीन पर बैठे हुए ही चलता है जैसे वो चल नहीं सकता है। एक आदमी उसे कुछ पैसे देता है और उसे भागने के लिए कहता है। फिर क्या वो उन पैसों को लेता है और भागकर दिखा देता है। इसके साथ ही यह पता चल जाता है कि वो नाटक कर रहा था।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लोगों ने देखा है और काई लोगों ने लाइक भी किया (Acting Of Beggar) है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ये इसी तरह से लोगों से रुपये मांगता है, अपना हुनर दिखा कर स्वरूप नगर कानपुर में। मधुराज मार्ग पर मिल जाएगा, जिसे भी इसका टैलेंट देखना हो, देख सकता है।

View this post on Instagram

A post shared by C H U T I Y A P A (@chutiyapa_overdose)