Spread the love

नई दिल्ली, 2 मार्च। Action Against Kendriya Vidyalaya Teacher : सोशल मीडिया पर बिहार की एक शिक्षिका का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में शिक्षिका बिहार और बिहार के लोगों के बारे में आपत्तिजनक बयान देते दिखाई दे रही है। जानकारी के मुताबिक, शिक्षिका की तैनाती बिहार के जहानाबाद जिले में केंद्रीय विद्यालय में हुई जिससे वह नाराज थी।

बिहार के बारे में गलत बातें बोलने का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों का गुस्सा भड़क उठा। लोग शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग करने लगे। वहीं, अब शिक्षिका के ऊपर प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है।

शिक्षिका को निलंबित किया गया

बिहार को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाली महिला शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। जिला प्रशासन, जहानाबाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- “सोशल मीडिया सुश्री दीपाली द्वारा बिहार वासियों को अंग्रेजी में अपशब्द प्रयोग कर, बिहारियों के सम्मान को आघात पहुंचाने की कोशिश की गई। परिप्रेक्ष्य में कार्यवाहक उपायुक्त द्वारा “तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक सुश्री दीपाली” को निलंबित किया गया है।”

निलंबन का नोटिस जारी  

जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है- “सुश्री दीपाली, प्राथमिक शिक्षिका (परिवीक्षाधीन), केंद्रीय विद्यालय, जहानाबाद को केन्द्रीय सिविल सेवाएँ (वर्गीकरण, नियन्त्रण एवं अपील) नियमावली 1965 के नियम 10 उप नियम 1 (क) के उपबंध के अनुसार तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक निलंबित किया जाता है।

यह कि, यह भी आदेशित है कि निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय केंद्रीय विद्यालय, मशरक होगा। सुश्री दीपाली, प्राथमिक शिक्षिका (परिवीक्षाधीन), प्राचार्य के.वि. मशरक से पूर्व अनुमति प्राप्त किए बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगी।”