ACTION ON RICE MILLERS: Rajsat gives bank guarantee of Rs 4 crore 65 lakh to two rice millers who were negligent in custom milling.ACTION ON RICE MILLERS
Spread the love

Balodabazar News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी ने कस्टम मिलिंग में लापरवाही बरतने वाले जिले के दो राईस मिलर्स की कुल 4 करोड़ 65 लाख 5 हजार रूपये की बैंक गारंटी को राजसात (ACTION ON RICE MILLERS) करने के आदेश दिए है। जिसमें आशीष अग्रवाल (संचालक)फर्म- मेसर्स यश मॉर्डन फुड तिल्दा रोड सिमगा के 1 करोड़ 77 लाख 15 हजार रूपये एवं तुषार कुमार नायक (संचालक) फर्म-मेसर्स आदित्य राईस इंडस्ट्रीज ग्राम कुशभाठा तहसील सोनाखान के 2 करोड़ 87 लाख 90 हजार रूपये शमिल है

खाद्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो आशीष अग्रवाल की फर्म ने कस्टम मिलिंग का चावल जमा किए जाने में कोई रुचि नहीं दिखाई. जांच के दौरान फर्म से 7086 क्टिंटल धान की कमी भी मिली. जब इस संबंध में फर्म से जवाब तलब किया गया तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला. जिसके बाद फर्म की 1 करोड़ 77 लाख 15 हजार की राशि की वसूली का आदेश जारी किया गया. तुषार नायक की फर्म पर भी कस्टम मिलिंग का चावल जमा नहीं करने का आरोप था.

कलेक्टर दीपक सोनी ने आदेश दिया कि दोनों मिलर्स (ACTION ON RICE MILLERS) की ओर से जमा की गई बैंक गारंटी के तहत उक्त राशियों की तत्काल वसूली की जाए. साथ ही कलेक्टर ने आदेश दिया कि मिलर्स को कस्टम मिलिंग राशि का भुगतान तब तक लंबित रखा जाए जब तक वसूली पूरी नहीं हो जाती. प्रदेश में 14 नवंबर से धान की खरीदी की जा रही है. सरकार की कोशिश है कि पिछली बार से ज्यादा धान खरीदी का रिकार्ड इस पर छत्तीसगढ़ में दर्ज हो.

You missed