Actress Corpse : ओह…मॉडल का 9 महीने बाद घर में मिला सड़ा-गला शव…! किचन के डिब्बों में सड़ा हुआ खाना…जंग लगे बर्तन…एक्सपायर्ड फूड आइटम्स…देखें यहां

Spread the love

कराची, 11 जुलाई। Actress Corpse : पाकिस्तान की चर्चित मॉडल और एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली की मौत अब एक गहरी मिस्ट्री बनती जा रही है। 32 वर्षीय हुमैरा का सड़ी-गली हालत में शव इस सप्ताह कराची के इत्तेहाद कमर्शियल इलाके में उनके फ्लैट से बरामद हुआ। लेकिन जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि उनकी मौत हाल ही में नहीं, बल्कि 9 महीने पहले अक्टूबर 2024 में ही हो चुकी थी।

मकान मालिक की शिकायत से खुला मामला

हुमैरा की मौत का खुलासा तब हुआ जब मकान मालिक ने किराया न मिलने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस जब फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची, तो उन्हें हड्डियों में तब्दील हो चुका शव मिला। शुरुआत में पोस्टमार्टम करने वाली डॉक्टर सुमैया सैयद ने अंदाजा लगाया था कि मौत एक महीने पहले हुई है, लेकिन डिजिटल और फॉरेंसिक साक्ष्यों से ये साबित हुआ कि मौत पिछले साल अक्टूबर में ही हो चुकी थी।

कॉल रिकॉर्ड और सोशल मीडिया ने खोला राज

पुलिस के अनुसार हुमैरा का फोन अक्टूबर 2024 में आखिरी बार एक्टिव था। उनका आखिरी फेसबुक पोस्ट 11 सितंबर, जबकि इंस्टाग्राम पोस्ट 30 सितंबर को किया गया था। उनके घर में यूटिलिटी बिल भी अक्टूबर में आखिरी बार जमा किया गया था और बिजली उसी महीने काट दी गई थी।

घर की हालत ने बताई सच्चाई

जांच अधिकारियों ने बताया कि घर की पाइपों में पानी नहीं था और उनमें जंग लग चुकी थी। किचन के डिब्बों में सड़ा हुआ खाना, जंग लगे बर्तन और एक्सपायर्ड फूड आइटम्स इस बात की पुष्टि करते हैं कि हुमैरा की मौत महीनों पहले हुई थी। खास बात यह रही कि जिस फ्लोर पर हुमैरा का फ्लैट था, वहां सिर्फ एक और फ्लैट था, जो घटना के वक्त खाली था। इसलिए किसी को शक नहीं हुआ।

परिवार से था अलगाव, भाई ने लिया शव

शुरुआत में खबर थी कि परिवार ने शव लेने से इनकार कर दिया है। लेकिन बाद में हुमैरा के भाई नवीद असगर ने शव की सुपुर्दगी ली और बताया कि हुमैरा पिछले 7 साल से कराची में अकेली रह रही थीं और पारिवारिक संबंध सीमित थे। नवीद ने यह भी कहा कि उन्हें मीडिया से ही बहन की मौत की खबर मिली और पिता ने कहा था कि यदि स्थिति इतनी आपात है, तो कराची में ही शव को दफनाया जा सकता है।

कौन थीं हुमैरा अली?

हुमैरा असगर अली ने 2014 में ‘वीट मिस सुपर मॉडल’ का खिताब जीता था और उसके बाद ड्रामा, फिल्मों और रियलिटी शोज में नजर आने लगीं। वह ‘तमाशा घर’ जैसे शो में दिखीं और ‘जस्ट मैरिड’, ‘एहसान फरामोश’, ‘गुरु’, ‘चल दिल मेरे’ जैसे ड्रामों में अभिनय किया। फिल्मों में ‘जलाइबी’ और ‘लव वैक्सीन’ जैसे प्रोजेक्ट्स में काम किया।

अब क्या सवाल बाकी हैं?

हुमैरा की मौत हत्या (Actress Corpse) थी या स्वाभाविक, इसका स्पष्ट जवाब अभी नहीं आया है। पड़ोसियों को उनकी मौत की 9 महीने तक भनक तक नहीं लगी, यह भी चौंकाने वाला है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या हुमैरा डिप्रेशन का शिकार थीं, या फिर मामला किसी षड्यंत्र या लापरवाही से जुड़ा है।

यह मामला न केवल पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हिला देने वाला है, बल्कि अकेलेपन और मानसिक स्वास्थ्य जैसे गंभीर विषयों पर भी सोचने को मजबूर करता है।