Actress Sushma Seth : इस बेहतरीन एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़…! 24 साल की नातिन का हुआ निधन

Spread the love

नई दिल्ली, 06 अगस्त। Actress Sushma Seth : हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री सुषमा सेठ को भला कौन नहीं जानता। इस वक्त उनको लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जो उनके फैंस की चिंता को बढ़ा सकती है। सोमवार को सुषमा का नातिन मिहिका शाह ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। महज 24 साल की उम्र में मिहिका का निधन का हो गया है, जिसकी वजह से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

अपनी बेटी की मौत की खबर खुद एक्ट्रेस दिव्या सेठ ने सोशल मीडिया पर दी है और बताया है मिहिका की याद में शांति पाठ का कार्यक्रम कब रखा जाएगा। 

मिहिका शाह ने ली आखिरी सांस

अपनी मां की तरह दिव्या सेठ ने भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है। लेकिन मौजूदा समय अपनी बेटी के निधन के चलते वह लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। मंगलवार को दिव्या ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें मिहिका शाह के देहांत की जानकारी दी गई है। 

इस पोस्ट में बताया गया है- 5 अगस्त 2024 को हमारी प्यारी लाड़ली मिहिका शाह ने आखिरी सांस ली और अब वह हमारे बीच नहीं हैं। उसकी याद में 8 अगस्त 2024 को शाम 4 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मुंबई के सिंध कॉलोनी कल्ब हाउस में शोक सभा कार्यक्रम रखा जाएगा। 

इस तरह से दिव्या ने अपनी लाड़ली की मौत को लेकर अपडेट दिया है। इस दुख की घड़ी में तमाम फैंस दिव्या सेठ के पोस्ट पर उन्हें संत्वाना भेज रहे हैं और मिहिका को श्रद्धांजलि भी अर्पित कर रहे हैं। सोचने वाली बात है कि जिस मां की बेटी 24 साल की उम्र में गुजर जाए तो उस के दिल पर क्या बीत रही होगी। बता दें कि बतौर एक्ट्रेस दिव्या को इस साल फिल्म आर्टिकल 70 में देखा गया था। 

बुखार बना मिहिका की मौत की वजह

मिहिका शाह की मौत की वजह को लेकर सुषमा सेठ (Actress Sushma Seth) ने फिलहाल कोई अपडेट नहीं दिया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया जा रहा है कि कई दिनों से मिहिका तेज बुखार की वजह से परेशान चल रही थीं और जिसके चलते 5 अगस्त को उन्होंने दम तोड़ दिया।