पानीपत, 02 दिसम्बर| पानीपत के इंसार बाजार में एक युवक को महिलाओं के कपड़े पहनकर अश्लील डांस करना भारी पड़ गया| बाजार में वीडियो शूट कर रहे युवक को दुकानदारों और राहगीरों ने पकड़ लिया और जमकर (Addicted Of Making Reels) थप्पड़ जड़े| युवक ने ब्रा पहनी हुई थी, घटना का वीडियो भी लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया|
जानकारी के अनुसार युवक महिलाओं के कपड़े पहनकर बाजार में डांस करते हुए रील बना रहा था| उसका एक साथी इस पूरी हरकत का वीडियो शूट कर रहा था| युवक को देखकर बाजार में मौजूद महिलाएं असहज महसूस कर रही थीं, जिसके चलते दुकानदारों ने उसे पकड़ (Addicted Of Making Reels) लिया|
महिलाओं के कपड़े पहन युवक ने किया डांस
दुकानदारों ने युवक से पूछा कि वह ऐसा क्यों कर रहा है. युवक ने बताया कि वह सोशल मीडिया के लिए ब्लॉग और रील्स बनाता है, जिससे उसे आय होती (Addicted Of Making Reels) है| उसने यह भी कहा कि उसके फॉलोअर्स को इस तरह की वीडियो पसंद आती हैं और इसी कारण वह ऐसी वीडियो बनाता है|
पिटाई के बाद युवक ने हाथ जोड़कर माफी मांगी और भविष्य में ऐसी हरकत न करने का भरोसा दिया| इसके बाद दुकानदारों ने उसे समझाया कि ऐसी वीडियो समाज में गलत संदेश देती हैं और महिलाओं को असहज बनाती हैं|
दुकानदारों ने डांस कर रहे युवक को मारे थप्पड़
दुकानदारों ने युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया. हालांकि, यह मामला अब तक पुलिस तक नहीं पहुंचा है| यह घटना इलाके और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है, जहां लोगों ने युवक की हरकत की निंदा की है|