Spread the love

रायपुर/बिलासपुर, 29 अप्रैल| Administrative Reshuffle In Chhattisgarh :  छत्तीसगढ़ शासन ने प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और विभागीय कार्यों की निगरानी को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारियों के बीच महत्वपूर्ण फेरबदल किया है। इस क्रम में महादेव कावरे और जनक प्रसाद पाठक को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।

महादेव कावरे को रायपुर संभाग का आयुक्त नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें बिलासपुर संभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। अब वे दोनों संभागों के प्रशासनिक कार्यों की देखरेख करेंगे। यह नियुक्ति राज्य शासन द्वारा उन पर जताए गए विश्वास को दर्शाती है।

वहीं, जनक प्रसाद पाठक, जिन्हें पहले बिलासपुर संभाग का आयुक्त नियुक्त किया गया था, उनके आदेश में संशोधन करते हुए अब उन्हें उच्च शिक्षा विभाग का आयुक्त बनाया गया (Administrative Reshuffle In Chhattisgarh)है। यह नियुक्ति राज्य में उच्च शिक्षा क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

इस फेरबदल को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने औपचारिक आदेश जारी कर दिए हैं और दोनों अधिकारियों से तत्काल प्रभाव से कार्यभार संभालने की अपेक्षा की गई है।

राज्य सरकार का कहना है कि यह बदलाव प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने तथा विभिन्न (Administrative Reshuffle In Chhattisgarh)विभागों और क्षेत्रों में बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है।