Again BIG Road Accident: Big news from Janjgir-Champa...! A horrific road accident on Sunday morning...5 including bride and groom diedAgain BIG Road Accident
Spread the love

जांजगीर-चांपा, 10 दिसंबर। Again BIG Road Accident : जांजगीर-चांपा जिले में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। शादी से लौट रही कार को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें दुल्हन और दूल्हे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। कार रामगढ़ से अकलतरा की ओर जा रही थी। घटना मुलमुला थाना के पकरिया जंगल की है। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना इमरजेंसी सर्विस डायल 112 को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मदद से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी कार से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। डायल 112 एंबुलेंस उन्हें लेकर रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। शवों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जानकारी के मुताबिक मृतक शादी में शामिल होकर बलौदा लौट रहे थे। ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार (Again BIG Road Accident) हो गया।