सागर, 09 जुलाई। Again Shameful ACT : सीधी के पेशाबकांड से शुरू हुई बर्बरता की कहानी जो अब तक थमने का नाम नहीं ले रही है। सरकार के एक्शन के बाद भी लगातार मारपीट, अमानवीय व्यवहार, दबंगई के वीडियो वायरल हो रहे हैं। अब नया मामला सागर से आया है। दरअसल, शनिवार शाम को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक को चार-पांच युवक निर्वस्त्र कर बैठाए हैं।
वे सभी युवक बारी-बारी से छड़ीनुमा प्लास्टिक पाइप से उसकी हथेलियों पर वार कर रहे हैं। युवक रो रहा है और दोबारा गलती न करने की कसमें भी खाते देखा जा रहा है। वीडियो में मारपीट करने वाले युवक किसी चोरी की घटना के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। जानकारी मिली है कि यह वीडियो मोतीनगर थाना क्षेत्र का है।
हालांकि, अभी तक पीड़ित या हमला करने वाले आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस (Again Shameful ACT) ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।