नई दिल्ली, 29 जून। Age Difference Merriage : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ऐसा वायरल हो रहा है जिसे देख लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं। वीडियो एक चचा जान का है जो उम्र के उस पड़ाव में हैं, जहां लोग मगफिरत की दुआ मांगने में व्यस्त रहते हैं, लेकिन ये चचा अपनी जवानी के सपनों को पूरा करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, 80 साल की उम्र में चचा ने 30 साल की नई-नवेली “जवान दुल्हनिया” के साथ शादी रचा ली। वीडियो देख हर कोई हैरान है और बस यही सोच रहा है कि, “चचा, आपने ये क्या कर डाला।”
चचा की दूसरी जवानी या दुल्हन की “मजबूरी”?
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चचा जान दूल्हे की पोशाक में सजे-धजे स्टेज पर एक खूबसूरत सी दुल्हन के साथ बैठे हुए हैं, और उनके बगल में उनकी सजी-धजी दुल्हनिया शर्माते हुए नजर आ रही है। दुल्हन तो देखने में चचा जान की उम्र में उनकी बेटी से भी छोटी लग रही है। नई-नवेली दुल्हन पाकर चचा की खुशी तो ऐसी है कि मानो कोई लॉटरी जीत ली हो। वे अपनी दुल्हन के साथ बैठे-बैठे कैमरे के सामने मुस्कुरा रहे (Age Difference Merriage)हैं। इस दौरान चचा के चेहरे का नूर देखते बन रहा है। चचा खुशी से फूलकर कुप्पा हुए जा रहे हैं। जैसे वे कह रहे हों, “अभी तो मैं जवान हूं!”
वीडियो पर कमेंट कर लोगों ने लिए चटकारे
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @bihari.broo नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वहीं, वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट्स की बौछार भी कर दी। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “जब लोगों का शादी से मन उठ रहा है, तब चचा अपनी लाइफ सेट कर रहे हैं।”
एक और ने चुटकी लेते हुए कहा, “चचा, मगफिरत की दुआ बाद में मांग लेना, अभी तो जिंदगी रंगीन करो।” कुछ लोग तो चचा से इंस्पायर भी हो रहे हैं, लेकिन ज्यादातर सिंगल लड़के गुस्से में हैं, बोले, “हमारी तो शादी नहीं हो (Age Difference Merriage)रही, और चचा 80 की उम्र में भी बाजी मार गए।”
चचा की दूसरी जवानी या दुल्हन की “मजबूरी”?
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चचा जान दूल्हे की पोशाक में सजे-धजे स्टेज पर एक खूबसूरत सी दुल्हन के साथ बैठे हुए हैं, और उनके बगल में उनकी सजी-धजी दुल्हनिया शर्माते हुए नजर आ रही है। दुल्हन तो देखने में चचा जान की उम्र में उनकी बेटी से भी छोटी लग रही है। नई-नवेली दुल्हन पाकर चचा की खुशी तो ऐसी है कि मानो कोई लॉटरी जीत ली हो। वे अपनी दुल्हन के साथ बैठे-बैठे कैमरे के सामने मुस्कुरा रहे हैं। इस दौरान चचा के चेहरे का नूर देखते बन रहा है। चचा खुशी से फूलकर कुप्पा हुए जा रहे हैं। जैसे वे कह रहे हों, “अभी तो मैं जवान हूं!”
वीडियो पर कमेंट कर लोगों ने लिए चटकारे
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @bihari.broo नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वहीं, वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट्स की बौछार भी कर दी। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “जब लोगों का शादी से मन उठ रहा है, तब चचा अपनी लाइफ सेट कर रहे हैं।”
एक और ने चुटकी लेते हुए कहा, “चचा, मगफिरत की दुआ बाद में मांग लेना, अभी तो जिंदगी रंगीन करो।” कुछ लोग तो चचा से इंस्पायर भी हो रहे हैं, लेकिन ज्यादातर सिंगल लड़के गुस्से में हैं, बोले, “हमारी तो शादी नहीं हो रही, और चचा 80 की उम्र में भी बाजी मार गए।”