Ahmedabad Plane Crash Breaking : अहमदाबाद में एयर इंडिया फ्लाइट हादसा…टेक-ऑफ के ठीक बाद अचानक क्रैश…चारों तरफ काली धुंआ…देखें Video..

Spread the love

अहमदाबाद, 12 जून| Ahmedabad Plane Crash : आज सुबह अहमदाबाद के मेघानिनगर—गुजरात स्टेट एविएशन इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिटेड (GUSEC) स्थित आईजीबी (IGB) परिसर में एयर इंडिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा टेक-ऑफ या लैंडिंग के समय हुआ, जिसमें घने धुएं के गुबार और छहाधिक सड़क मार्गों को बंद करना जैसी नज़र आ रही घटनाएं सामने आईं|