Ahmedabad Plane Crash: एक्टर विक्रांत मैसी के फैमिली फ्रेंड की प्लेन क्रैश में दर्दनाक मौत, लिखा इमोशनल पोस्ट

Spread the love

मुंबई, 13 जून। Ahmedabad Plane Crash: बीते रोज 12 जून 2025 को गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान दुर्घनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एयर इंडिया के बोइंग 787 प्लेन में मौजूद कुल 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई। वहीं विक्रांत मैसी के फैमिली फ्रेंड क्लाइव कुंदर भी इसी प्लेन में पायलेट थे और हादसे में अपनी जान गंवा बैठे। एक्टर विक्रांत मैसी ने इसको लेकर दुख जताया है। इस विमान दुर्घटना पर अब एक्टर विक्रांत मैसी ने पहला पोस्ट किया है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में उनके परिवार को भी बड़ा नुकसान हुआ है। 

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया में पोस्ट करके बताया कि अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे में उनके फैमिली फ्रेंड क्लाइव कुंदर की मौत हो गई है। विक्रांत ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम में पोस्ट करके दी। उन्होंने लिखा कि इस भयानक हादसे ने उन्हें तोड़ कर रख दिया (Ahmedabad Plane Crash)है। उन्होंने पोस्ट में लिखा- आज अहमदाबाद में हुए कभी न सोच सकने वाले दुखद हादसे में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवार और करीबियों के लइए मेरा दिल टूट गया है।

एक्टर ने सोशल मीडिया में लिखा इमोशनल नोट

12वीं फेल एक्टर ने लिखा कि ‘यह जानकर और भी ज्यादा दुख पहुंचा कि इस हादसे में मेरे फैमिली फ्रेंड क्लिफोर्ड कुंदर ने अपने बेटे क्लाइव कुंदर को खो दिया (Ahmedabad Plane Crash)है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण उस फ्लाइट में फर्स्ट ऑफिसर थे। भगवान आपको और आपके परिवार को और सभी लोगों को शक्ति दे.’

हादसे में बची सिर्फ एक शख्स की जान

आपको बता दें कि एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन की कमान कैप्टन सुमित सब्बरवाल के हाथ में थी। वहीं इस प्लेन में सुमित के को पायलट विक्रांत मैसी के फैमिली फ्रेंड क्लाइव कुंदर थे। इस विमान हादसे में सिर्फ एक व्यक्ति की जान बच पाई (Ahmedabad Plane Crash)है। जीवित बचने वाले शख्स का नाम रमेश विश्वास कुमार है जो कि एक ब्रिटिश नागरिक हैं। रमेश विश्वार प्लेन के 11A सीट नंबर पर बैठे हुए थे।