Spread the love

नई दिल्ली, 2 फ़रवरी| Air Hostess In Prayagraj : आजकल सोशल मीडिया पर सुबह से लेकर शाम तक महाकुंभ और उससे जुड़े वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। कभी IIT छोड़कर साधु बने बने शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है तो कभी वहां माला बेचने आई सुंदर लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। इसके अलावा भी तमाम तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं कभी-कभी मजाकिया

वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं तो कभी मेले में खोने से बचने के लिए लोगों का अपनाया हुआ जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है। अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला। इस वीडियो में एक लड़की बता रही है कि वो साध्वी क्यों बनना चाहती (Air Hostess In Prayagraj)है। लड़की के वीडियो को देखने के बाद लोगों ने भी खूब रिएक्शन दिए हैं। आइए आपको वीडियो और फिर लोगों के रिएक्शन, दोनों के बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक लड़की नजर आ रही है। लड़की के माथे पर तिलक है तो वहीं गले में कई सारे रुद्राक्ष भी नजर आ रहे हैं। लड़की का इंटरव्यू लेने वाला शख्स उस लड़की से पूछता है, ‘एयर होस्टेस की लाखों की नौकरी छोड़कर आप साध्वी बनना चाहती हैं, सबसे बड़ा कारण क्या है?’

इसके बाद लड़की इस सवाल का जवाब देते हुए कहती है, ‘एयर होस्टेस भले ही लाखों की जॉब है या लड़कियों का जो पैशन है मगर जब आप मन से खुश नहीं हो न, आपको मन से धार्मिक चीजों में खुशी मिलती है तो आप इनकी तरफ ही (Air Hostess In Prayagraj)बढ़ोगे। फिर पैसे मैटर नहीं करते हैं, आपको माइंड पीस चाहिए होता है।’

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @divyakumaari नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बिजनेस बना दिया है लोगों ने इस आध्यात्मिक पद को। दूसरे यूजर ने लिखा- सभी को वायरल होना है। तीसरे यूजर ने लिखा- अब ये भी सोशल मीडिया स्टार बनना चाहती है लग रहा है।

https://twitter.com/divyakumaari/status/1883800619238248719