Spread the love

नई दिल्ली, 18 जनवरी| Air Hostess Viral Video : सोशल मीडिया पर फ्लाइट से जुड़े कई वीडियो सामने आते हैं। जहां कई बार लोग लड़ते-झगड़ते दिखते हैं तो कई बार कैमरे में खुशी के पल कैद होते हैं। लेकिन हाल में सोशल मीडिया पर फ्लाइट का जो वीडियो वायरल हआ वह देख लोग हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स को एयर होस्टेस को लेकर जो गलतफहमी हुई। उससे उस बेचारे का मन बहुत ही दुखी हो गया।

फ्लाइट में एयर होस्टेस का वीडियो बना रहा था शख्स

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स फ्लाइट में अपनी सीट पर बैठे-बैठ अपने मोबाइल के कैमरे में एयर होस्टेस का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा (Air Hostess Viral Video)था। जब एयर होस्टेस को इस बात को अंदाजा होता है कि शख्स अपने कैमरे में उसे कैद कर रहा है तो वह उस शख्स के कैमरे में देखते हुए अपने हाथ हिलाकर उसे ऐसा करने से मना करती है।

लेकिन वह शख्स उसके इशारों पहले समझ नहीं पाता और उसे लगता है कि वह एयर होस्टेस उसे कैमरे में देखते हुए उसे हय कर रही है। यह देख शख्स खुशी से लाल-पीला होने लगता है लेकिन अगले ही पल वह एयर होस्टेस उसे एक बार फिर इशारा करते हुए वीडियो रिकॉर्डिंग बंद करने का बोलती है।

टूट गए सारे सपने जो शख्स ने संजोए थे

जिसके बाद शख्स का भ्रम टूटता है और उसे आखिरकार समझ में आता है कि वह एयर होस्टेस उसे हाय नहीं बल्कि उसके कैमरे को बंद करने को बोल रही है। शख्स का भ्रम टूटते ही वह मायूस हो जाता है और अपने मोबाइल को नीचे कर कैमरे को ऑफ कर लेता (Air Hostess Viral Video)है। इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @sarcasticschool_ नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने लाइक किया है।

वीडियो पर लोगों ने खूब लिए चटकारे

वहीं वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर शख्स के खूब मजे भी लिए हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- एक पल में उड़ गई बेचारे के चेहरे की सारी (Air Hostess Viral Video)रंगत। दूसरे ने लिखा- दिल टूट गया भाई का। तीसरे ने लिखा- भाई ने एक ही पल में शाद तक के सपने देख लिए थे लेकिन वे सपने ही थे एक टाइम उन्हें टूटना ही था। चौथे ने लिखा- पहले तो बेचारे के मन में लड्डू फूट रहे थे लेकिन थोड़ी ही देर में क्या से क्या हो गया।  

View this post on Instagram

A post shared by Sarcastic School | Updates – Hari Ram Singh (@sarcasticschool_)