Air India Crash Survivor Story : जिंदगी ने जाम में ली करवट…10 मिनट की देरी ने भूमि चौहान को मौत की उड़ान से बचाया…

Spread the love

अहमदाबाद, 13 जून| Air India Crash Survivor Story : जिंदगी और मौत के बीच का फासला कभी-कभी सिर्फ 10 मिनट का होता है। और यह बात गुजरात की भूमि चौहान पर अक्षरशः लागू होती है। जिस फ्लाइट में उन्हें सवार होना था, वह कुछ मिनट बाद एक भयावह हादसे में तब्दील हो गई। लेकिन ट्रैफिक जाम ने उन्हें उस विमान में चढ़ने से रोक दिया—और शायद यही उनका जीवन रक्षक बन गया।

भरूच की रहने वाली भूमि अहमदाबाद एयरपोर्ट पर AI-171 फ्लाइट पकड़ने पहुंच रही थीं, जो लंदन जा रही थी। फ्लाइट का समय दोपहर 1:10 था, पर जाम के चलते वे 10 मिनट लेट हो (Air India Crash Survivor Story)गईं। एयरपोर्ट पर चेक-इन न हो पाने की वजह से उन्हें लौटा दिया गया।

“शुरुआत में मुझे लगा कि फ्लाइट छूट गई, ये मेरी गलती है,” भूमि ने कहा। “लेकिन जब हादसे की खबर सुनी, मैं कांप उठी। अब लगता है कि देर होना ही मेरी किस्मत में लिखा था।”

यह वही फ्लाइट थी जो अहमदाबाद के एक रिहायशी इलाके में क्रैश हुई, और 265 लोगों की मौत का कारण बनी। भूमि इस फ्लाइट में अकेले लंदन लौटने वाली (Air India Crash Survivor Story)थीं। वे दो साल बाद भारत आई थीं और अब वापस अपने पति के पास लौट रही थीं।

“मैं सोच नहीं पा रही कि कैसे बच गई,” भूमि की आंखों में आंसू थे। “यह चमत्कार है। पर जिन लोगों की जान गई, उनके लिए मेरा मन भारी है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।”