Air India Plane Crash : गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी सहित 242 लोग थे सवार…100 शव मिलने की खबर…हादसे का पहला वीडियो आया सामने…यहां देखें भयानक बैक टू बैक VIDEO

Spread the love

अहमदाबाद, 12 जून। अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हुआ है। इसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 242 पैसेंजर सवार थे। विमान लंदन के लिए उड़ान भर रहा था, तभी एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास उसमें धमाका हो गया।

एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI-171 ने दोपहर 1.38 बजे उड़ान भरी थी। दोपहर 1.40 बजे यह क्रैश हो गई। विमान एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास क्रैश हुआ, जो एयरपोर्ट कैंपस से सटा हुआ है। विमान के गिरते ही पूरे इलाके में धुएं का गुबार दिखाई दिया। अभी तक 100 शव मिलने की खबर आई है।

हादसे का पहला वीडियो आया वीडियो

हादसे का पहला वीडियो सामने आया है जिसमें विमान को आसमान में उड़ते हुए और फिर चंद सेकंड में जमीन पर गिरते हुए देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक करीब 400 फीट की ऊंचाई से इस विमान को नीचे गिरते देखा जा सकता है। जमीन पर गिरते ही विमान आग का गोला बन गया और जोरदार धमाका सुनाई दिया। रेस्क्यू के जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें देखा जा सकता है कि सबकुछ राख और मलबे में तब्दील हो चुका है।