Ajay Chandrakar : MLA का विवादित बयान…PCC Chief दीपक बैज को कही ये बड़ी बात…सुने VIDEO

Spread the love

रायपुर, 18 सितंबर। Ajay Chandrakar : भाजपा प्रदेश प्रवक्त एवं कुरूद विधायक अजय चंद्राकर का एक बयान सामने आया है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज के पीएम को लेकर दिए एक बयान को लेकर निशाना साधते हुए कहा है कि, उनका कद इतना बड़ा नही कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बयान दे।

उन्होंने कहा कि पैर पजामे के अंदर ही ठीक रहता हैं बाहर निकले तो ठीक नहीं लगता। पहले खुद को कांग्रेस पार्टी में स्थापित कर ले और मुख्यमंत्री के पीछे-पीछे घूमना बंद करें उसके बाद उनकी राजनीतिक पहचान बनेगी तब उनकी बात लोग सुनेंगे। आगे चंद्राकर कहा कि, अभी तो खुद कांग्रेस पार्टी के लोग ही उनकी बातों (Ajay Chandrakar) को गंभीरता से नहीं लेते हैं।