अंबिकापुर, 23 अगस्त। Akshat Agrawal Murder Case : अंबिकापुर जिले में हुए एक स्टील कारोबारी के पुत्र की हत्या के मामले में पुलिस ने उनके घर के पुराने नौकर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस को तीन पिस्टल, नगदी सहित मृतक के सोने का चैन बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने हत्या करना तो कबूला है, लेकिन, उसका कहना है कि मृतक ने ही उसे गोली मारने के लिए कहा था। इसके बदले में उसे 50 हजार नगद और सोने का चैन भी उसने दिया था। बहरहाल, पुलिस इस मामले की सच्चाई सामने लाने में जुटी हुई है।
एक दिन के अंदर पकड़ा गया आरोपी
कल, यानी 21 अगस्त को अंबिकापुर के गांधी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले डिगामा के जंगल में शहर के एक स्टील कारोबारी के पुत्र की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया था। जिसके कुछ देर बाद ही पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी, जिसका नाम संजीव मंडल उर्फ भानू बंगाली है, को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में संजीव मंडल ने इस बात को स्वीकार किया कि उसने ही डिगमा के जंगल में व्यवसायी के पुत्र अक्षत अग्रवाल को तीन गोली मारी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। उक्त घटना को उसने रात को अंजाम दिया था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक में खुद ही उसे ऐसा करने को कहा था।
आरोपी के घर से बरामद हुई चीजें
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल आरोपी के घर की तलाशी ली तो वहां से 50 हजार नगद और मृतक के सोने का चैन भी बरामद हुआ। इसके बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस तीन नग आटोमेटिक पिस्टल और उसके कारतूस बरामद किया। इस बारे में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। आरोपी के कथन की पुलिस हर स्थिति से जांच करने में जुटी है, ताकि सत्य बाहर आ सके। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी एक आपराधिक पृष्ठभूमि का है इसके नाम से कई मामले गांधीनगर थाने में दर्ज हैं। ऐसे में कई महत्वपूर्ण सवाल है जिनका जवाब पुलिस तलाश रही है।
मृतक के शो-रूम में रह चुका है कर्मचारी
आरोपी संजीव मंडल उर्फ भानू बंगाली जमीन का ब्रोकर भी है। वह पूर्व में अक्षत अग्रवाल के अंबिका स्टील स्थित शो-रूम में कर्मचारी था। आरोपी ने बताया कि अक्षत अग्रवाल से उसने 50 हजार रुपए उधार लिए थे। उसे ही मांगने वह उसके पास आया था। यहां उसने रुपए व ज्वेलरी देकर उसे गोली मारने कहा।
पुलिस ने संदेह के आधार पर भगवानपुर निवासी जमीन कारोबारी भानू बंगाली नामक एक युवक को बुधवार की सुबह उसके घर से उठाया। वह उस वक्त सो रहा था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अक्षत अग्रवाल का शव चठिरमा जंगल स्थित उसकी ही कार के भीतर से बरामद किया। युवक ने हत्या करने की बात स्वीकार की है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।