Spread the love

नई दिल्ली, 21 दिसम्बर| Alimony Money : तलाक के बाद एक पति को अपनी पत्नी के गुजारे के लिए उसे भत्ता देना पड़ता है। जिसे हम एलिमनी यानी गुजारा भत्ता कहते हैं। ऐसे ही अपनी पत्नी को गुजारा भत्ता देने के लिए एक पति 80000 रुपए के सिक्के लेकर पहुंचा। ये सिक्के सिर्फ 1 और 2 रुपए के थे।

घटना 18 दिसंबर को कोयंबटूर के एडिशनल फैमिली कोर्ट में घटित हुई। जहां कोर्ट ने पति को उसकी पत्नी के लिए 2 लाख रुपए एलिमनी के तौर पर देने को कहा था। जिसके बाद पति सिक्कों से भरे दो सफेद थैलियां लेकर कोर्ट पहुंचा।

80000 रुपए के सिक्के लेकर पहुंचा कोर्ट

कोर्ट में जब जज ने एलिमनी के तौर पर पति के लाए गए सिक्कों को देखा तो जज साहब भी हैरान रह गए। उन्होंने उस शख्स को सिक्कों के बदले नोट देने को (Alimony Money)कहा। उसके बाद अगले दिन उस शख्स ने 80 हजार रुपए नोटों के रूप में जमा करने को कहा। बता दें कि, एलिमनी के तौर पर 80 हजार देने वाला शख्स पेशे से एक टैक्सी ड्राइवर है।

जो वड़ावल्ली का रहने वाला है। 37 वर्षीय इस टैक्सी ड्राइवर की पत्नी ने पिछले साल कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की थी। जिसके बाद कोर्ट ने उस टैक्सी ड्राइवर को अपनी पत्नी की भरण-पोषण के लिए उसे 2 लाख रुपये अंतरिम गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था।

अदालत ने सिक्के के बदले नोट जमा करने को कहा

आदेश के बाद वह टैक्सी ड्राइवर उसमें से 80 हजार रुपए के सिक्के लेकर कोर्ट पहुंचा था। जब कोर्ट में उसने सिक्कों से भरे थैले को जमा करने के लिए दिया तो यह देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। फिर कोर्ट ने उस टैक्सी ड्राइवर को सिक्कों के बदले नोट जमा कराने को (Alimony Money) कहा।

जब टैक्सी ड्राइवर सिक्कों के बंडल के साथ अदालत से बाहर निकल रहा था, तभी उसका वीडियो किसी ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिलहाल ये वीडियो इन दिनों खूब तेजी से वायरल हो रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by Trolls Official (@trolls_official)