Alumina Plant Accident: Sad news from Surguja...! Hopper fell in Maa Kudargadhi Alumina Plant...! 3 died on the spot, many missingAlumina Plant Accident
Spread the love

सरगुजा, 08 सितंबर। Alumina Plant Accident : सरगुजा में मां कुदरगढ़ी एलुमिना प्लांट में कोयले से लोड हॉपर और करीब 150 फीट बेल्ट गिर जाने से 7-8 मजदूर दब गए। इनमें से 3 की मौत हो गई। 2-3 मजदूर के और दबे होने की आशंका है। बताया जा रहा है भूसा लोड करने वाले हॉपर में कोयला लोड किया जा रह था।

सिलसिला में संचालित मां कुदरगढ़ी एलुमिना प्लांट में सुबह करीब 11 बजे काम चल रहा था। इसी दौरान कोयला लोड हॉपर नीचे गिर पड़ा। उसके साथ ही हॉपर से बॉयलर तक कोयला ले जाने वाली बेल्ट भी फ्रेम सहित गिर पड़ी। हादसे के दौरान वहां काम कर रहे मजदूर दब गए।

राहत-बचाव कार्य जारी

हादसे के बाद प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों ने हाइड्रा और जेसीबी सहित मशीनों की मदद से मलबा हटाकर दबे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया। एंबुलेंस से कुछ मजदूर को सरगुजा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।

हालांकि अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने 2 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। उनके नाम मनोज और प्रिंस राज बताए जा रहे हैं। वहीं इलाज के दौरान एक और मजदूर ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।

भूसे की जगह कोयला था लोड

कंपनी के प्लांट में हाइड्रा और जेसीबी मंगाई गई है। साथ ही गैस कटर से लोहे को काटकर मलबा हटाया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मलबे में तीन से चार मजदूर दबे हुए हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है। प्लांट में मैनपाट से लाए गए बाक्साइट का परिशोधन कर एलुमिना बनाया जाता है।

लापरवाही के कारण गिरा हॉपर बताया गया है कि कोयला लोड जो हॉपर गिरा है, उसमें पहले भूसा भरा जाता था और भूसे से प्लांट का बॉयलर चलता था। 1 सितंबर से इस हॉपर में कोयला डाला जाने लगा और कोयले से बॉयलर चलाया जा रहा था। हॉपर भूसा भरने की क्षमता के हिसाब से बनाया गया था। जबकि कोयला भरे जाने से हॉपर ओवरलोड (Alumina Plant Accident) हो गया और वजन नहीं संभाल पाने के कारण गिर गया।