Amazing Incident : बस्तर की नन्हीं शेरनी…! मासूम बच्ची ‘करैत सांप’ को खिलौना समझकर चबाई…सांप की मौत…बच्ची सुरक्षित

Spread the love

जगदलपुर, 16 अगस्त। Amazing Incident : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर (परपा थाने के ग्राम कोयेनार) में 9 महीने की मासूम मानवी कश्यप ने एक करैत सांप को खिलौना समझकर दांतों से काट दिया, जिससे सांप की मौत हो गई, लेकिन बच्ची पूरी तरह सुरक्षित रही।

रोचक और चौंकाने वाला यह वाकया तब हुआ जब बच्ची कमरे में खेल रही थी और दरवाजे के पास छिपा सांप दिखाई दिया, मानवी ने उसे पकड़कर काटना शुरू कर दिया। परिजनों ने उसे तुरंत मेकाज अस्पताल, जगदलपुर ले जाकर भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने 24 घंटे निगरानी में रखा और शुभ समाचार यह है कि अगले दिन ही उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। यह घटना गाँव में चर्चा का विषय बनी। लोग मानवी को ‘नन्ही शेरनी’ नाम से पुकारने लगे।

बताया जा रहा है कि मानवी की मां बीमार थी और परिवार खेत पर गया हुआ था। इस दौरान बच्ची घर पर अकेली खेल रही थी और खेलते-खेलते उसने सांप को अपने दांतों से काट लिया, लेकिन चमत्कारिक रूप से सांप कुछ ही पलों में मर गया, जबकि बच्ची पूरी तरह सुरक्षित बाहर आ गई।