Ameer Bhikhari : रेलवे स्टेशन पर मरा मिला भिखारी…तलाशी ली तो मिली 91 हजार रुपये की नकदी…

Spread the love

मथुरा, 22 जून। Ameer Bhikhari : यूपी के मथुरा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मृत भिखारी के पास से 91 हजार रुपये की नकदी प्राप्त हुई है। दरअसल, मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर एक भिखारी मृत अवस्था में पाया गया। कैंटीन के कर्मचारियों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी। इसके बाद जीआरपी की टीम ने पंचानामा भरने से पहले उसके सामान की तलाशी ली। इसमें भिखारी के पास एक थैली में 91070 रुपये की नकदी मिली। उसके पास से एक मोबाइल फोन भी मिला है। फिलहाल भिखारी की पहचान का प्रयास किया जा रहा है|

प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर मृत मिला भिखारी

जीआरपी थाना प्रभारी यादराम सिंह ने बताया कि मथुरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 8 पर एक भिखारी लावारिस अवस्था में मृत पड़ा मिला। कैंटीन पर काम करने वालों का कहना था कि वह लंबे समय से प्लेटफॉर्म पर आने-जाने वाले यात्रियों से भीख मांग कर गुजारा करता (Ameer Bhikhari)था। वह संभवत: कुछ दिन से बीमार चल रहा था, जिसके चलते सोमवार को उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जब पंचनामा भरने से पूर्व उसके सामान की तलाशी ली गई, तो एक पालीथिन की थैली से 91070 रुपये की नकदी व रेजगारी मिली।

मृत भिखारी की पहचान का प्रयास जारी

जीआरपी थाना प्रभारी ने कहा कि फिलहाल मृत भिखारी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। उसकी फोटो आसपास के जनपदों के थानों व लावारिस लोगों के संबंध में सूचना देने वाली वेबसाइटों पर भेजी गई है और शव को शवगृह में रखवा दिया गया (Ameer Bhikhari)है। मामले के जांच अधिकारी उप निरीक्षक शिवपाल सिंह ने बताया कि थैली में नोटों के साथ पंजाब नेशनल बैंक की एक पर्ची मिली है, जिससे उसके खाते की पहचान कर उसका पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उसके पास से एक मोबाइल फोन भी मिला है, जिसमें सिम कार्ड नहीं था।