Chhattisgarh News : देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। दिसंबर के पहले सप्ताह में केंद्रीय गृह मंत्री का छत्तीसगढ़ दौरा प्रस्तावित है। वह सबसे पहले रायपुर पहुंचेंगे इसके बाद यहां से बस्तर के लिए रवाना होंगे । बस्तर में जारी बस्तर ओलंपिक खेल कार्यक्रम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अमित शाह शामिल होंगे।
प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों ने अमित शाह (Amit Shah) के दौरे को लेकर तैयारी शुरू कर दी है । खबर है कि अमित शाह नक्सलवाद की रणनीति को लेकर बस्तर में ही एंटी नक्सल ऑपरेशन के उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक भी करेंगे। रायपुर में ही केंद्रीय गृह मंत्रालय की हुई हाई लेवल मीटिंग के दौरान अमित शाह ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का दावा किया था।
इसके बाद से प्रदेश में एंटी नक्सल ऑपरेशंस में एनकाउंटर की तादाद भी बढ़ी है और 200 से अधिक नक्सली भी मारे गए हैं। देशभर में इस वर्ष 254 नक्सलियों को ढेर किया गया है। इनमें अकेले बस्तर के 226 नक्सली शामिल हैं। यह बात नक्सल संगठन ने पर्चा जारी कर स्वीकार की है। पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी के स्थापना दिवस पर नक्सलियों ने माना है कि दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी क्षेत्र के 226 नक्सली मारे गए हैं।
इनमें 109 पुरुष व 81 महिला नक्सली हैं। मारे गए नक्सलियों में बिहार व झारखंड के आठ, ओडिशा के सात, एमएमसी जोन के दो व तेलंगाना के 11 नक्सली शामिल हैं। नक्सलियों ने माना है कि बीते एक वर्ष में नक्सल संगठन को मुठभेड़ों में पुलिस से मात खानी पड़ी है। नक्सलियों के प्रभाव वाले क्षेत्र में नये कैंपों की स्थापना से पुलिस फोर्स हावी रही है। इसकी वजह से नक्सल संगठन कमजोर पड़ा है और उन्हें अपने क्षेत्र से पीछे हटना पड़ा है। इससे नक्सलियों की ओर से होने वाले हमलों में भी कमी आने की बात स्वीकार की गई है।