Spread the love

नई दिल्ली, 14 जुलाई। Anant-Radhika Wedding : एशिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी शादी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध चुके हैं। शुक्रवार 12 जुलाई 2024 को दोनों ने सात फेरे लिए. ग्रांड वेडिंग सेलिब्रेशन में जहां मुकेश अंबानी के देश-विदेश के मेहमान शामिल हुए, तो वहीं शुभ आर्शीवाद सेरेमनी में प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी समेत दिग्गज नेताओं और इंटरनेशनल हस्तियों ने अनंत और राधिका मर्चेंट को आर्शीवाद दिया। इस बीच अंबानी के वीआईपी मेहमानों और अनंत अंबानी के खास दोस्तों को शादी का खास तोहफा भी मिला, जो करीब 2 करोड़ रुपये कीमत का है।

ग्रांड वेडिंग सेलिब्रेशन

VIP मेहमानों और करीबियों को मिला ये गिफ्ट
अंबानी फैमिली में हुए इस ग्रांड वेडिंग सेलिब्रेशन में देश-दुनिया की बड़ी हस्तियां तो जुटी हीं। अनंत अंबानी के दोस्तों ने भी जमकर धमाल मचाया। नाचते गाते इस जश्न में चार चांद लगाने वाले Anant Ambani Friends की लिस्ट में कई नाम शामिल रहे। इसमें मिजान जाफरी, शिखर धवन और हार्दिक पंड्या से लेकर वीर पाहाड़िया तक शामिल थे। अपने करीबी दोस्तों को अनंत अंबानी ने खास तोहफे में लग्जरी ब्रांड Audemard Piguet की घड़ियां दी हैं और इनकी कीमत करोड़ों में है।

लग्जरी घड़ियां गिफ्ट

बताया गया है कि अंबानी वेडिंग में शामिल सभी वीआईपी मेहमानों को ये लग्जरी घड़ियां गिफ्ट में दी गई हैं। इनकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये से 2 करोड़ रुपये तक है और इन्हें अंबानी परिवार ने मेहमानों के लिए खास तौर पर मंगाया था। 18K रोज गोल्ड से बनी इस घड़ी में सफायर क्रिस्टल लगे डार्क ब्लू डायल हैं। इन लिमिटेड एडिशन घड़ियों के 25 पीस अनंत अंबानी ने अपने करीबियों और दोस्तों को गिफ्ट करने के लिए मंगाए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घड़ी की कीमत 250,000 डॉलर या करीब 2,08,79,000 रुपये है। शाहरुख खान से लेकर रणवीर सिंह तक मिजान जाफरी से लेकर वीर पहाड़िया तक इन गिफ्ट में मिली घड़ियों को दिखाते हुए नजर आए।

PM Modi ने दिया आर्शीवाद

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के जश्न की धून देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में देखने को मिली है। 12 जुलाई को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में शादी समारोह संपन्न होने के बाद 13 जुलाई को Anant-Radhika की शुभ आर्शीवाद सेरेमनी आयोजित की गई, जिसमें प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने पहुंचकर दोनों को आर्शीवाद दिया। पीएम मोदी के अलावा इस सेरेमनी में कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की. इसमें चंद्रबाबू नायडू से लेकर आदिगुरु शंकराचार्य तक शामिल हुए।

पिता बोले- सनातन धर्म में विवाह सबसे महत्वपूर्ण संस्कार

आर्शीवाद सेरेमनी ने एशिया के सबसे अमीर इंसान और अनंत अंबानी के पिता मुकेश अंबानी ने बोलते हुए कहा कि सनातन धर्म में विवाह को जीवन का सबसे महत्वपूर्ण संस्कार मानते हैं। उन्होंने अनंत और राधिका को आशीर्वाद देने आए सभी साधु संत समेत अन्य मेहमानों का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हमारे कुल देवता, ग्राम देवता, ईष्ट देवता और ईश्वर का आशीर्वाद वर-वधु पर बना रहे, जय श्री कृष्णा। मुकेश अंबानी ने कहा कि जिस तरह भगवान विष्णु के दिन में मां लक्ष्मी का वास है, अनंत भी राधिका को इसी तरह दिल में बसाकर रखेंगे।