Spread the love

हाजीपुर, 21 दिसम्बर| Anda Chor Head Master : हाजीपुर जिले के लालगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय रिखर के प्रिंसिपल सुरेश सहनी को अंडा चोरी करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर आरोप है कि वह बच्चों के मिड डे मील के आए अंडे को घर ले जा रहे थे। अंडा को बैग में रखकर लेने का वीडियो वायरल हुआ तो जिला शिक्षा अधिकारी ने हेड मास्टर को नोटिस भेजकर लिखित में जवाब मांगा।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बैठाई जांच

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नारायण ने बताया कि वीडियो के आधार पर यह पाया गया कि अंडा चोरी किया गया है जिसको देखते हुए तत्काल हेडमास्टर को निलंबित किया गया है। इस मामले में एक विशेष टीम गठित कर जांच की जा रही (Anda Chor Head Master)है।

जांच के बाद विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है। 16 दिसंबर को शिक्षा विभाग ने आरोपी हेड मास्टर और जिला कार्यक्रम अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा था। जवाब नहीं देने पर 24 घंटे में कार्रवाई करने की बात कही गई थी।

क्या 20 दिन ही बच्ची थी नौकरी

जानकारी के अनुसार, आरोपी प्रिंसिपल की नौकरी मात्र 15-20 दिन ही बची हुई है। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यह एक अलग विषय है कि उनका 15 दिन या 15 वर्ष बचा हुआ (Anda Chor Head Master)है। यह अलग विषय है। इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है।

अंडा चोरी का वायरल हुआ था वीडियो

बता दें कि अंडा चोरी करते हुए हेड मास्टर का वीडियो वायरल हो गया था। इसकी वजह से शिक्षा विभाग की किरकिरी हुई थी। वायरल वीडियो में यह साफ दिख रहा था कि आरोपी प्रिंसिंपल खड़े हैं और मिड डे मील की गाड़ी से उनको झोले में भरकर अंडा दिया जा रहा (Anda Chor Head Master)है। वह यह अंडा घर ले जाने वाले थे।

वायरल वीडियो 12 दिसंबर का बताया जा रहा है लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद 16 दिसंबर को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आरोपी शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया था।

18 दिसंबर को जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा अंडा चोरी के आरोप में लालगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय रिखर के प्रधानाध्यापक के रूप में तैनात सुरेश साहनी को तत्काल निलंबित कर दिया गया है और उन्हें तुरंत प्रभाव से हटा दिया गया है।