Congress Leader Expelled : Big news...! Party expels Bilaigarh Block President...See the reason letter hereCongress Leader Expelled
Spread the love

रायपुर, 30 जनवरी। Angry at Distribution of Tickets : जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा के अध्‍यक्ष बंसी पटेल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्‍यता और अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। उन्‍होंने नगरीय निकाय चुनाव में संगठन की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। पटेल ने टिकट वितरण में संगठन की अनदेखी करते हुए पूर्व विधायक के करीबी लोगों को टिकट दिए जाने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने कहा कि पार्टी ने पूर्व विधायक की अनुशांसा पर ऐसे लोगों को टिकट दे दिया है जो बीजेपी के करीबी हैं।

राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष को भेजे पत्र में बंसी पटेल ने लिखा है कि मेरी आयु 72 वर्ष है मैं कांग्रेस परिवार में जन्म लेकर विगत 52 वर्षो से काग्रेंस पार्टी की सक्रिय राजनिति में पार्टी की निरंतर सेवा कर रहा हूँ, इस अवधि मैं आठ बार ग्राम पदमी का सरपंच दो बार जनपद सदस्य तीन बार अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति (धान उपार्जन केन्द्र) रहा हूँ, साथ ही तीन बार मार्केटींग सोसायाटी का कार्य कारणी सदस्य निर्वाचित हो चुका हूँ।

आगे यहां पढ़ें