Maharashtra Assembly Elections : महाराष्ट्र में पूर्व की महाविकास अघाड़ी सरकार में गृहमंत्री और एनसीपी (शरद गुट) के नेता अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) पर सोमवार देर रात नागपुर में हमला हुआ। वह काटोल विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करके लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक अनजान शख्स ने उनके ऊपर पत्थर फेंका, जिसमें उन्हें गंभीर चोट आई। इसके बाद उन्हें काटोल ग्रामीण अस्पताल में ही इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उनके सिर से खून बहता हुआ दिख रहा है। वे तौलिए से अपने सिर को बांधे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस हमले से सूबे की सियासत गरमा गई है।
कांग्रेस ने महायुति सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में गुंडाराज है। पार्टी नेता बाला साहब थोराट ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के जिले में पूर्व गृह मंत्री पर हमला किए जाने से सवाल उठता है कि आखिर राज्य में कानून का राज है या गुंडों का?
बीजेपी ने बताया चुनावी स्टंट
वहीं विपक्ष के आरोपों पर सत्ताधारी गठबंधन के दल बीजेपी ने इसे चुनावी स्टंट बताया है। कटोला विधानसभा के बीजेपी प्रभारी अविनाश ठाकरे ने कहा है कि देशमुख ने अपने ही कार्यकर्ताओं से पथराव कराया है ताकि महायुति पर इसका आरोप लगाया जा सके।
चुनाव प्रचार से लौट रहे थे
अनिल देशमुश (Anil Deshmukh) के बेटे सलिल देशमुख काटोला विधानसभा सीट से एनसीपी के उम्मीदवार हैं। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अनिल ने अपने बेटे के पक्ष में पूरे दिन विधानसभा में चुनाव प्रचार किया। शाम को नरखेड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ उनकी बैठक करने के बाद वो वापस कटोल के लिए निकले थे। इसी दौरान बेला फाटा के पास कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर पथराव कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं नागपुर ग्रामीण एसपी हर्ष पोद्दार ने इस मामले पर कहा, “आज रात करीब 8 बजे काटोल विधानसभा क्षेत्र में एक घटना घटी। अनिल देशमुख अपनी मीटिंग खत्म करके नरखेड़ से काटोल की ओर आ रहे थे। प्राथमिक जानकारी के अनुसार सुनसान जगह पर उनकी कार पर पथराव हुआ। इस घटना में वे घायल भी हुए हैं। ग्रामीण पुलिस ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है और तुरंत जांच शुरू कर दी गई है। मैंने घटनास्थल का दौरा किया है। फिलहाल किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा गया है। जांच जारी है।”