Animal Owners Fined: Animal owners are being fined for finding cattle on the roadsAnimal Owners Fined
Spread the love

बीजापुर/राजेश झाड़ी, 10 अगस्त। Animal Owners Fined : जिले में सड़कों पर आवारा पशुओं के विचरण पर रोकथाम के लिए जिला प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों, सार्वजनिक स्थानों, उद्यानों में पशुओं के विचरण करते पाए जाने पर संबधित पालकों से जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही पशुओं को निकटतम कांजी हाउस भेजा जाएगा। पुनरावृत्ति होने पर जुर्माना राशि के साथ पशु अतिचार अधिनियम के तहत पशुपालकों पर कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार विभागीय अमला आवारा पशुओं को पकड़ने एवं पशुपालकों के ऊपर चालानी कार्रवाई कर रही है। उप संचालक पशुधन विभाग डॉ. एसएस राजपूत ने बताया कि भैरमगढ़ से लेकर भोपालपटनम तक राष्ट्रीय राजमार्ग में विभागीय अमला के संयुक्त टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है और पशुपालकों से जुर्माना वसूल की जा रही है। कार्रवाई करने वाले टीम मुख्यतः नगरीय निकाय, पशुधन विभाग, पुलिस एवं ट्रेफिक पुलिस के अमला शामिल है। डॉ. राजपूत ने बताया कि कई कांजी हाऊस को फिर से सक्रिय करते हुए आवारा पशुओं को कांजी हाऊस में रखा जा रहा है। वहीं अभी तक 5 हजार से ज्यादा राशि की वसूली भी की जा चूकी है। भोपालपटनम के संगमपल्ली गांव में 16 पशुओं को जब्त कर जुर्माना वसूल किया गया। जिसमें गाय के लिए 200 और भैंस के लिए 300 रूपए जुर्माना निर्धारित की गई है।

रेडियम बेल्ट लगाने से होगी राहगीरों को सुविधा

जिले में अब तक 416 पशुओं के गले में रेडियम पट्टी लगाई जा चुकी है जो रात में रोशनी पड़ने पर चकमता है जिसके वजह से वाहन चालकों को सुविधा हो रही है और दुर्घटना में भी कमी आएगी। रेडियम बेल्ट के साथ-साथ आवारा पशुओं की टैटिंग भी की जा रही है। विभागीय अमला सड़क को आवारा पशुओं और मवेशियों से निजात दिलाने और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने का कार्य लगातार कर रही है

You missed