राजस्थान, 7 दिसंबर। Announcement of CM Name : राजस्थान में अभी सीएम के नाम का ऐलान नहीं हुआ है। इस बीच सोशल मीडिया पर फर्जी लिस्ट वायरल हो रही हैं। बीजेपी ने अब इसका खंडन किया है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं। नतीजे भी आ गए हैं, जिसमें बीजेपी को बंपर जीत मिली है। अब सबकी नजर इसपर है कि राज्य का मुख्यमंत्री कौन बनेगा। इसपर बीजेपी में अभी मंथन जारी है लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ फर्जी चीजें भी चल रही हैं। अब बीजेपी की तरफ से खुद इसका खंडन किया गया है।
सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया गया है कि इसको बीजेपी की तरफ से जारी किया गया है। इसमें लिखा है कि राजस्थान में सीएम के साथ दो डिप्टी सीएम होंगे।यहां सीएम के रूप में विधायक बालकनाथ, वहीं डिप्टी सीएम के रूप में किराड़ी लाल मीणा और दिया कुमारी का नाम शामिल है।.
लेकिन अब राजस्थान बीजेपी की तरफ से इसे फर्जी बताया (Announcement of CM Name) गया है। इसके लिए उनके ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया गया है।