खरगोन, 07 अप्रैल। Honest Thief : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक अनोखी चोरी की घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। यहां एक चोर ने न सिर्फ एक दुकान से करीब 2.5 लाख रुपए चुराए, बल्कि चोरी के साथ एक टाइप की हुई चिट्ठी भी छोड़ दी, जिसमें उसने अपनी मजबूरी और माफी की बात लिखी। यह घटना रामनवमी के दिन हुई।
खरगोन के जमींदार मोहल्ले में फूड सप्लायर्स जूज़र भाई के यहां चोर ने शटर उचकाकर करीब ढाई लाख रुपए चुराए। आश्चर्य की बात ये है कि चोर ने ढाई लाख रुपए तो चुराए लेकिन चोरी के साथ एक चिट्ठी भी टाइप की हुई चिट्ठी भी छोड़ी, जिसमें चोर व्यापारी को नाम से संबोधित कर लिख रहा है-
”आप मुझे जानते हैं और मैं कर्ज वालों से परेशान होकर चोरी कर रहा (Anokha Chor)हूं। कर्ज चुकाने के बाद करीब 6 महीने बाद आपको राशि लौटा दूंगा। आपसे और बेटे से माफी भी मांग लूंगा।” अब चोर और चोर की चिट्ठी चर्चा का विषय बन गई है।
चोर ने चिट्ठी में क्या लिखा है?
”सबसे पहले तो जूज़र भाई मैं आपसे माफी मांगता हूं, क्योंकि मैं आपकी दुकान से पैसे चुरा रहा हूं। मैं आपके मोहल्ले का ही हूं। मुझे पैसों की सख्त जरूरत है। बहुत कर्जा है मेरे ऊपर, मैं आपके पैसे वापस लौटा दूंगा, पर मुझे थोड़ा समय (Anokha Chor)लगेगा। मैंने आपको तीन-चार दिन पहले आपकी दुकान पर पैसे गिनते देखा था। तब से आपको देख रहा हूं। पैसे लेने वाले लोग मेरे घर आ रहे हैं, इसलिए न चाहते हुए भी आपकी दुकान से पैसे चुरा रहा हूं। अगर मैंने पैसे नहीं चुराए तो मुझे जेल हो जाएगी, इसलिए मैं रात में आपकी दुकान की पीछे वाली शटर के ऊपर के पैसे ले रहा हूं और मुझे जितना कर्ज चुकाना है, उतने ही पैसे ले रहा हूं, बाकी कोई भी सामान को कुछ नहीं करूंगा। मैं आपसे वादा करता हूं कि 6 महीने में आपके पैसे लौटा दूंगा और सामने भी आ जाऊंगा। तब तक के लिए मैं आपसे और आपके बेटे दोनों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। मैं रामनवमी के दिन चोरी कर रहा हूं। मेरा चोरी का कोई इरादा नहीं था। मैं बहुत मजबूर हूं। आप चाहो तो 6 महीने बाद आप मुझे पुलिस को दे देना, पर मेरा अभी पैसे चुराना बहुत जरूरी है। मैंने आपको सारी बातें सच-सच बता दी हैं। अभी मैं सामने नहीं आ पाऊंगा। आप मुझे अच्छे से जानते हो। बस मैं इतना ही कहूंगा जब मैं आपके पैसे वापस कर दूंगा तब आप जो सजा दोगे, वो मुझे मंजूर होगी।”
व्यापारी का बयान
पीड़ित व्यापारी जूज़र भाई का कहना है, ”कोई पीछे के रास्ते से आया और शटर उचकाकर के बैग के अंदर 2 लाख 85 हजार रुपए से अधिक रुपए ले (Anokha Chor)गया। एक चिट्ठी भी छोड़ गया है। मेरी दुकान के सामने से कई लोग निकलते हैं अब मैं कैसे किसी का कह सकता हूं कि कौन हो सकता है।”
इनका कहना
कोतवाली के एएसआई अरशद खान का कहना है कि फरियादी जूज़र भाई ने सूचना दी कि उनकी दुकान चोरी की वारदात हुई है। चोर दुकान का शटर ऊंचा कर रुपए चुरा कर ले गया है। एक चिट्ठी भी छोड़ गया है। हम जांच कर रहे हैं। जांच के बाद कुछ कहा जा सकता है।
