Spread the love

नई दिल्ली, 09 दिसम्बर| Anokha Policewala : कभी-कभी सोशल मीडिया पर हमें कुछ ऐसे वीडियो भी देखने को मिल जाते हैं। जिसे हमने पहले कभी नहीं देखा होता है। हाल में ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देख लोगों की हंसी छूट गई। सच बता रहे हैं ऐसा नजारा शायद ही आपने कभी देखा होगा।

दरअसल, वीडियो में एक बाइक पर कैदी और पुलिस वाले को देखा गया। लेकिन हैरानी की बात यह थी कि बाइक पुलिस वाला नहीं बल्कि वह कैदी चला रहा था और पुलिस वाला खुद पीछे आराम से हेलमेट लगाए बैठा हुआ था। वीडियो देख लोग हंसते-हंसते गिर पड़े और वीडियो पर मजेदार कमेंट्स करते रहे।

कैदी चलाता रहा बाइक, पीछे आराम से बैठा पुलिस

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कैदी बाइक चला रहा है। पीछे पुलिस वाला आराम से बैठा हुआ है। कैदी के हाथ में एक रस्सा भी बंधा हुआ है। जिसे पुलिस वाला पकड़ कर पीछे बैठा हुआ है। ऊपर से खुद की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए हेलमेट भी पहने हुए है। अगर कोई हादसा होता भी है तो जान कैदी की ही जाएगी।

कैदी बेचारा ठंड में सड़क पर बाइक चलाते हुए पुलिस वाले को थाने लेकर जा रहा (Anokha Policewala)है। इस नजारे को बाइक के पीछे चल रहे कार वाले ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

वीडियो पर लोगों ने कमेंट कर खूब मजे भी लिए हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- लगता है ठंड आ गया है, खुद को सर्दी से बचाने के लिए पुलिस वाले ने कैदी को ही बाइक चलाने को दे दी। दूसरे ने यूपी के एनकाउंट वाले कल्चर पर कटाक्ष करते हुए लिखा- कैदी एनकाउंट के डर से सोच रहा होगा कि पुलिस वाले भैया कहीं गाड़ी पलटी ना मार दें, इसलिए खुद ही बाइक राइड कर लेता (Anokha Policewala)हूं।

तीसरे ने लिखा देखा जाए तो एक तरह सही भी है, यदि कैदी पीछे बैठेगा तो भाग सकता है। चौथे ने लिखा- लगता है इस बार पुलिस अपने रिपोर्ट में एनकाउंटर का नहीं बल्कि हादसे में मर गया, कछ ऐसा लिखेगी।

View this post on Instagram

A post shared by same_ydv_13 (@same_ydv_13)

यूपी के मैनपुरी जिले का बताया जा रहा वीडियो

वीडियो कब और कहां का है, इस बत की तो पुष्टि नहीं हुई है लेकिन कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने इस वीडियो को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले का बताया। वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर की जा रही है। जिसे इंस्टाग्राम पर @same_ydv_13 नाम के यूजर ने अपने अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है।