नई दिल्ली, 18 जनवरी| Answer Sheet Viral Video : सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही अलग और अनोखी है। यहां कब क्या देखने को मिल जाए, इसका अंदाजा कभी नहीं लगा सकते हैं। हर दिन अलग-अलग वीडियो पोस्ट होते हैं और उसमें जो सबसे अलग और लोगों का ध्यान खींचने वाले होते हैं, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं।
आपने भी सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर हर तरह के वायरल वीडियो देखे ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है और आप जब उसे देखेंगे तो आपको हंसी भी आएगी और यह भी सोचेंगे कि लोग क्या-क्या हरकतें करते हैं। आइए फिर आपको वायरल वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आप सभी के फोन में व्हाट्सएप होगा जिसे आप चलाते ही होंगे। आप यह जानते हैं कि वहां ऑडियो भेजने का भी एक ऑप्शन होता है। उसकी मदद से आप टाइप करने से बच जाते (Answer Sheet Viral Video)हैं। इसी तरीके का इस्तेमाल एक ड्रामेबाज बच्चे ने किया है।
पेपर पर उसने पहले, दूसरे और तीसरे सवाल का जवाब लिखने की जगह एक ऑडियो मैसेज का बॉक्स बनाया है। वह बिल्कुल वैसा है जैसा व्हाट्सएप पर होता है। अलग-अलग आंसर में अलग-अलग सेकंड लिखा है। अब सोचिए कि टीचर अगर ये वाला आंसर शीट देख लेगा तो वो तो सीधे हाथ ही जोड़ लेगा।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘एग्जामिनर को स्पीचलेस कर (Answer Sheet Viral Video)दिया।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है।
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- तो भाईसाहब इसे बोलते हैं हैकिंग। दूसरे यूजर ने लिखा- ये पेंटर है। तीसरे यूजर ने लिखा- तीसरा आंसर लंबा था। चौथे यूजर ने लिखा- तीसरा आंसर शायद 4 नबंर का होगा। एक अन्य यूजर ने लिखा- आंसर पढ़ने के लिए टीचर को हेडफोन लगाना पड़ेगा।