नई दिल्ली, 24 अगस्त। Anti-Cheating BRA : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीबोगरीब वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि जापान में एक ‘एंटी-चीटिंग ब्रा’ बनाई गई है जो तब तक नहीं खुलती जब तक उसमें फिंगरप्रिंट स्कैन न किया जाए। वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और कई यूजर्स इसे असली प्रोडक्ट मानकर भ्रमित भी हो गए।
क्या है वीडियो में?
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति ब्रा के क्लैस्प को दिखाता है, जिसमें एक इलेक्ट्रॉनिक लॉक लगा होता है।दावा है कि यह ब्रा तभी खुलेगी जब पति या प्रेमी का पंजीकृत फिंगरप्रिंट इस पर न लगेगा। इसीलिए इसे मजाक में “टच आईडी ब्रा” का नाम दिया गया।
हकीकत क्या है?
यह वीडियो असली प्रोडक्ट नहीं है। इसे जापान के ZAWAWORKS (युकी आइजावा) नामक क्रिएटर ने बनाया है, जो खुद को “Delusion Inventor” कहते हैं। वे सिर्फ फनी और फैंटेसी गैजेट्स बनाकर लोगों का मनोरंजन करते हैं। यह ब्रा भी केवल एक प्रोटोटाइप है और इसका उद्देश्य केवल हंसी मजाक करना था।
कैसे बनाया गया था यह प्रोटोटाइप?
ZAWAWORKS ने इसे 19 जुलाई 2024 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया था। उन्होंने बताया कि इसमें M5Stack फिंगरप्रिंट किट का इस्तेमाल किया गया था। बाद में उन्होंने साफ किया कि इसका कोई व्यावसायिक उद्देश्य नहीं था, यह बस एक जोक था।
सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया
जहां कुछ लोगों ने इसे हास्य और व्यंग्य के रूप में देखा, वहीं कई यूजर्स ने इस पर गंभीर आपत्ति जताई। कुछ महिलाओं ने कहा कि यह प्रोटोटाइप स्त्री स्वतंत्रता पर सवाल उठाता है और महिलाओं को नियंत्रित करने की सोच को दर्शाता है।
कई यूजर्स ने लिखा, समाज का यही चेहरा है, मजाक के नाम पर महिला शरीर को वस्तु बना दिया जाता है। कुछ लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, पुरुष वर्ग ने इसे सीरियसली लेना शुरू कर दिया और इससे चीटिंग रोकी जा सकती है, जैसे तर्क देने लगे।
‘एंटी-चीटिंग ब्रा’ असल (Anti-Cheating BRA) में कोई नया इनोवेशन नहीं, बल्कि एक सोशल एक्सपेरिमेंट जैसा प्रोटोटाइप है जिसे मनोरंजन के लिए बनाया गया था। मगर यह भी साफ है कि ऐसे वीडियो समाज में जेंडर सेंसिटिविटी और नैतिकता पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं।