Applying Perfume: Shocking case...! The wife was going out wearing perfume...Frightened husband shot her...Know the reasonApplying Perfume
Spread the love

ग्वालियर, 22 जुलाई। Applying Perfume : मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला को परफ्यूम लगाना उसके पति को इतना नागवार गुजरा की उसने पत्नी के सीने में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी एक साल पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

चोरी के मामले में महेंद्र को हुई थी जेल

घटना ग्वालियर के बिजौली थाना क्षेत्र के गणेशपुरा इलाके की है। यहां रहने वाली पीड़ित नीलम जाटव की शादी 8 साल पहले बामोर के जनकपुर टेकरी निवासी महेंद्र जाटव के साथ हुई थी। महेंद्र चोरी के मामले में जेल चला गया था। इस बीच नीलम अपने मायके चली गई और वहीं रहने लगी। महेंद्र एक साल बाद जब जेल से छूटकर बाहर आया तो वो भी पत्नी के साथ मायके में रहने लगा।

नीलम की हालत खतरे से बाहर

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को नीलम परफ्यूम लगाकर बाहर जा रही थी, तभी पति महेंद्र आ गया। उसने पूछा की इतना तैयार होकर कहां जा रही हो। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। तभी महेंद्र ने गुस्से में कट्टा निकालकर नीलम के सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही नीलम नीचे गिर पड़ी। इस बीच मौका देखकर आरोपी फरार हो गया। परिजनों ने घायल नीलम को अस्पातल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।

आरोपी की तलाश की जारी

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 समेत कई संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। वहीं पुलिस ने पीड़ित महिला का बयान ले लिया है। महिला का कहना है कि मुझे नहीं मालूम था कि उसके पास कट्टा था और जरा सी लड़ाई (Applying Perfume) में वह मुझे गोली मार देगा।