Army Couple: The couple committed suicide...! Lieutenant husband in Agra and Captain wife in Delhi gave up their lives... Poignant appeal in wife's suicide noteArmy Couple
Spread the love

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर। Lieutenant Couple : पति और पत्नी दोनों सेना में थे, दोनों ने लव मैरिज की थी, सबकुछ ठीक चल रहा था, फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि पहले आगरा में फ्लाइट लेफ्टिनेंट पति ने फांसी लगा ली और इसके बाद दिल्ली में रह रही कैप्टन पत्नी ने भी सुसाइड कर लिया। इस आर्मी कपल की मौत से हर कोई सदमे में है।

दरअसल, यूपी के आगरा में वायुसेना परिसर आवास में फ्लाइट लेफ्टिनेंट का शव मंगलवार (15 अक्टूबर) सुबह फंदे में लटका मिला। फ्लाइट लेफ्टिनेंट की पहचान बिहार के रहने वाले दीन दयाल (32) के रूप में हुई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दीनदयाल की मौत की खबर जब परिजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया।

पत्नी की सुसाइड नोट में मार्मिक अपील

इस घटना की सूचना मिलने पर दिल्ली में रह रहीं दीन दयाल की कैप्टन (Army Couple) पत्नी रेनू तंवर को गहरा सदमा लगा। जिसके बाद उन्होंने भी सुसाइड कर लिया। दिल्ली कैंट के ऑफिसर्स गेस्ट हाउस में कैप्टन रेनू तंवर का शव पंखे से लटका मिला। बुधवार को दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी मिली। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा था- पति के साथ ही विदाई हो। हमारा अंतिम संस्कार एक साथ किया जाए और मेरा हाथ पति के हाथ में रखा जाए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 14–15 अक्टूबर की रात फ्लाइट लेफ्टिनेंट पति ने आगरा में खुदकुशी की थी। इसी के बाद कैप्टन रेनू तंवर ने दिल्ली स्थित आर्मी कैंट परिसर में पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। उनके कमरे में एक सुसाइड नोट मिला है।

आर्मी कपल किया था प्रेम विवाह

बताया जा रहा है कि इस आर्मी कपल का 2022 में प्रेम विवाह हुआ था। ऐसे में उनकी मौत से घरवाले हैरान हैं। आशंका है कि पति के मौत के सदमे में पत्नी ने भी आत्महत्या कर ली। कैप्टन रेनू तंवर दिल्ली के गरौता ऑफिसर्स गेस्ट हाउस में ठहरी थीं।वहीं, उनके पति आगरा के वायु सेना स्टेशन में फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात थे।

उधर, आगरा के डीसीपी सिटी ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट की (Army Couple) मौत को लेकर बताया था कि 15 अक्टूबर की दोपहर वायु सेना स्टेशन से अधिकारी के आत्महत्या की सूचना पुलिस को दी गई थी। मौके पर थाना शाहगंज पुलिस ने पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शव परिवार वालों को सौंपा गया और मामले में आगे की जांच शुरू की गई।