नई दिल्ली, 19 अप्रैल। Arvind Kejriwal Dance On Daughters Engangement : आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अरविंद केजरीवाल डांस एक मंच पर डांस करते दिख रहे हैं। दरअसल ये वीडियो अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी समारोह का है।
बता दें कि हर्षिता केजरीवाल की आज यानी 18 अप्रैल को शादी है। इस वीडियो में अरविंद केजरीवाल मंच पर दिखाई दे रहे हैं और डांस कर रहे हैं। बता दें कि अरविंद केजरीाल की बेटी हर्षिता ने आईआईटी से पढ़ाई की है। उनकी शादी संभव जैन के साथ हो रही है|
अरविंद केजरीवाल की बेटी की शादी का है वीडियो
बता दें कि संभव ने भी दिल्ली आईआईटी से हर्षिता के साथ ही पढ़ाई की है। संभव जैन और हर्षिता ने कुछ ही महीने पहले स्टार्टअप भी शुरू किया (Arvind Kejriwal Dance On Daughters Engangement)था। बता दें कि 17 अप्रैल को दिल्ली के शंगरीला होटल में हर्षिता और संभव की मेहंदी और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कुछ लिमिटेड लोग ही शामिल हुए, जिसमें पंजाब के सीएम भगवंत मान, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया। जानकारी के मुताबिक, 20 अप्रैल को हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन के रिसेप्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
वीडियो में डांस करते दिखे अरविंद केजरीवाल
बता दें कि केजरीवाल जिस वीडियो में डांस कर रहे हैं, इसी शादी फंक्शन का है, जिसमें एक दूसरे वीडियो में पंजाब के सीएम भगवंत मान भी डांस करते दिखाई दे रहे (Arvind Kejriwal Dance On Daughters Engangement)हैं। बता दें कि अरविंद केजरीवाल के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम है पुलकित केजरीवाल और बेटी का नाम हर्षिता केजरीवाल, जिनकी शादी हो रही है।
सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल के डांस का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ डांस करते दिख रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए ये दावा किया जा रहा है कि यह डांस का वीडियो बेटी की सगाई का है।