Spread the love

हाजीपुर, 17 अप्रैल। Ashleel Video Ka Dhandha : बिहार के हाजीपुर से हैरान करने वाले मामले का खुलासा हुआ है। प्यार, मोहब्बत और धोखा की जाल में दर्जनों लड़कियां फंस गईं। शातिर लड़का मोहम्मद साहिल ने अपनी माशूका गुलशन खातून के साथ मिलकर साजिश रची और प्यार के जाल में अपने धर्म के साथ दूसरे धर्म की लड़कियों को भी फंसा लिया।

इतना नहीं, सभी के साथ अश्लील वीडियो बनाया और लंबे समय तक ब्लैकमेल करता रहा। पॉर्न वीडियो बनाकर दूसरे देश में बेचने का भी दावा किया जा रहा है। पीड़ित परिवार के लोग लव जिहाद जैसा मामला भी बता रहे हैं। कई लड़की की आपत्तिजनक तस्वीर और पॉर्न वीडियो वायरल किया गया है। फिलहाल, पुलिस आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर जेल में बदं कर दिया है।

दरअसल, यह मामला हाजीपुर के जंदाहा थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां एक 17 वर्षीय लड़की के साथ अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई (Ashleel Video Ka Dhandha)थी।

बीते 2 अप्रैल को मामला दर्ज होने के तीन दिन बाद आरोपी साहिल को पुलिस ने महनार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालांकि, घटना के 15 दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस पीड़ित लड़की का ना तो मेडिकल जांच कराया और ना ही न्यायालय में पेश किया|

फोटो दिखाकर लड़की पर बनाता था दबाव”

पीड़ित लड़की और पिता के बयान के अनुसार, यह बात सामने आई थी कि लड़की जब कंप्यूटर क्लास के लिए अपने घर से 5 किलोमीटर दूर जंदाहा बाजार के लिए जा रही थी। इसी दौरान लड़की को गुलशन खातून नाम की लड़की से दोस्ती हुई, जो आरोपी लड़का मोहम्मद साहिल की माशूका थी।

गुलशन और साहिल अक्सर एक दूसरे से मिलते थे, जिसमें अन्य लड़की भी शामिल रहती थी, जो गुलशन की दोस्त हुआ करती (Ashleel Video Ka Dhandha)थी। गुलशन के साथ-साथ साहिल अन्य लड़की की फोटो भी अपने साथ मोबाइल में कैद कर लिया करता था और बारी-बारी से फोटे दिखाकर लड़की को दबाव देता था कि अगर मेरे साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाएगी, अगर मैं कहूं और ऐसा नहीं करेगी तो मैं फोटो तुम्हारे परिवार वाले को दिखा दूंगा, जिसके बाद लड़की अपने आपको साहिल के सामने सौंप देती थी।

ऐसे करके साहिल ने इलाके के दर्जनों से अधिक लड़कियों के साथ आपत्तिजनक पॉर्न वीडियो बनाया। इन सब में साहिल की माशूका गुलशन साथ देती थी, जो खुद नशा करती थी और दूसरी लड़कियों को भी नशे की गोली खिलाती थी और साहिल के साथ सेक्स करने पर मजबूर करती थी।

लड़की को फंसा अश्लील वीडियो बनाता था”

इतना ही नहीं, आपत्तिजनक तस्वीर या लड़की के साथ सेक्स करने का पॉर्न वीडियो भी मोबाइल में कैद किया जाता था। वीडियो बनाने का मकसद सामने निकल कर आया कि साहिल और गुलशन दोनों मिलकर खुद अपना भी पॉर्न वीडियो बनाते थे और दूसरे लड़की को भी फंसा कर पॉर्न वीडियो बनाते थे और यह वीडियो दूसरे कंट्री में भेजा जाता था। यह आरोपी साहिल का कमाई का जरिया था।

सोशल मीडिया पर कई लड़कियों के साथ आरोपी साहिल का पॉर्न वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में सनसनी मच (Ashleel Video Ka Dhandha)गई। प्रतिष्ठा का ख्याल रखते हुए अन्य लड़कियों के परिवार वाले सामने नहीं आ रहे हैं। हालांकि, एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के इंसाफ के लिए पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। लड़की के पिता और खुद लड़की चाहती है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले, फांसी जैसी सजा चाहते हैं।

लड़की की न मेडिकल जांच हुई, न बयान दर्ज हुआ

हालांकि, इस मामले में बिहार पुलिस की कार्रवाई ठंडा पड़ गया है। प्राथमिकी दर्ज होने के 15 दिन बाद तक ना तो लड़की का कोई मेडिकल जांच हुआ है और ना ही कोर्ट में बयान दर्ज कराया गया है। इससे यह साबित हो रहा है कि इतना बड़ा सिंडिकेट चल रहा है और कैसे बिहार पुलिस हाथ पर हाथ रख बैठी हुई है।

You missed