इंदौर, 03 जुलाई। Ashram Children Death : इंदौर के एक आश्रम में तबीयत बिगड़ने से 5 बच्चों की मौत हो गई है। वहीं, मंगलवार को 20 बच्चों को इलाज के लिए चाचा नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर एसडीएम ओम नारायण बड़कुल खुद मौके पर पहुंचे, लेकिन वे मासूमों की मौत पर कार्रवाई करने के बजाय आश्रम संचालिका अनिता शर्मा के साथ हंसी-मजाक करते नजर आए। इसका एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने एसडीएम ओम नारायण बड़कुल को हटाकर निर्वाचन कार्यालय भेजा है।
आश्रम द्वारा बाल कल्याण समिति को लिखे गए पत्र में खून में इंफेक्शन होने के बात लिखी गई है। पत्र में लिखा है कि 10 बालकों को ब्लड में इन्फेक्शन होने से उल्टी दस्त हो रहे थे, इसलिए तत्काल एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किए जाने हेतु भेजा गया है। पत्र में यह भी लिखा है कि बच्चों की स्थिति बहुत ज्यादा गंभीर नहीं है।
युगपुरूष धाम पहुंचे कलेक्टर
इंदौर के पंचकुइयां स्थित युगपुरूष धाम में हुई घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर आशीष सिंह तुरंत संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ युगपुरूष धाम और चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय पहुंचे। यहां उन्होंने बीमार बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। वहीं कलेक्टर सिंह ने अपर कलेक्टर राजेन्द्र रघुवंशी के नेतृत्व में फूड सेफ्टी, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों का दल भी प्रारंभिक जाँच के लिए युगपुरूष धाम भेजा। दल ने निरीक्षण कर खाद्य सामग्री के सेम्पल भी जाँच हेतु लिये है साथ ही चिकित्सकों को निर्देशित किया है कि बीमार बच्चों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित करें। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया है कि युगपुरूष धाम के कुल 20 बच्चों को चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वहीं विगत दो दिनों में पांच बच्चों की मृत्यु हुई है।
कलेक्टर ने SDM को हटाया
कलेक्टर के निर्देश पर जांच के लिए पहुंचे एसडीएम ओम नारायण बड़कुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे आश्रम संचालिका अनिता शर्मा के साथ हंसी-मजाक करते नजर आ रहे है। वही विडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने एसडीएम ओम नारायण बड़कुल को एसडीएम पद से हटाते हुए उन्हें जिला निर्वाचन कार्यालय में अटैच किया है।
मानसिक रूप से कमजोर बच्चों का है आश्रम
इंदौर के पंचकुइया रोड स्थित श्री युगपुरुष धाम आश्रम में मानसिक दिव्यांग बच्चों को रखा जाता है। यहां अलग-अलग जिलों से बच्चों को चाइल्ड लाइन या अन्य संस्थाओं के माध्यम से सौंपा जाता है। यहां फिलहाल 200 से अधिक मानसिक दिव्यांग बच्चे हैं। कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक विगत दो दिनों में चार बच्चों की मृत्यु हुई है।