Asp Transfer List: 75 ASP transferred...! Additional Superintendents of Police changed in many districts...see full listAsp Transfer List
Spread the love

रायपुर, 06 मार्च। Asp Transfer List : राज्य शासन ने बड़ी प्रशासनिक करते हुए एक साथ 76 अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षकों के तबादले का आदेश जारी किया है। पुलिस विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश और अधिकारियों के नाम की लिस्ट जारी की गई है। आदेश के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में एएसपी प्रभावित हुए हैं।

बता दें कि कीर्तन राठौर अब रायपुर ग्रामीण के एडिशनल एसपी होंगे। वहीं एडिशन एसपी अभिषेक माहेश्वरी को जगरगुंडा सुकमा कैंप में पोस्टिंग दी गई है। इसी तरह एडिशल एसपी नीरज चंद्राकर को बिलासपुर का एएसपी, जेपी बढ़ई को एएसपी अंतागढ़ कांकेर, एएसपी पीतांबर पटेल को मोहला मानपुर, एएसपी सुखनंदन राठौर को एएसपी दुर्ग शहर और आकाश राव गिरिपुंजे को सुकमा एएसपी का प्रभार दिया गया है।

देखें सूची –

 

 

 

 

You missed