Assembly: Speaker got angry after seeing gutkha spitted at the gate of the assembly...! Gave order to recover money from the MLA who spit... Said- I have seen the video, don't want to insult by calling his name... Watch hereAssembly
Spread the love

लखनऊ, 04 मार्च। Assembly : उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को सदन के बाहर गेट पर पान मसाला थूकने की गंदगी देख विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भड़क गए। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों से विधायक की पहचान तो कर ली लेकिन उनका नाम नहीं बताया ताकि विधायक अपमानित ना महसूस करें।

महाना ने खड़े होकर पान मसाला के थूक को विधानसभा के स्टाफ से साफ करवाया। अध्यक्ष ने आदेश दिया कि वहां पर नई कालीन बिछाई जाए और उसके पैसे की वसूली थूकने वाले विधायक से की जाए। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

साफ-सफाई की जिम्मेवारी 403 सदस्यों का है

मंगलवार को विधानसभा की शुरुआत के समय सदन में आते ही स्पीकर सतीश महाना ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ लोगों की विधानसभा है। इसे साफ-सुथरा रखना सिर्फ अध्यक्ष का काम नहीं है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई इस सदन के 403 सदस्यों की जिम्मेवारी है। उन्होंने सदन में बताया कि उन्होंने वीडियो में विधायक की पहचान कर ली है लेकिन वो नाम लेकर यहां उन्हें अपमानित नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने विधायकों से अपील की है कि आगे से अगर वो किसी को ऐसा करते देखें तो उसे रोकें।

गंदगी साफ करवाते वक्त सतीश महाना ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि एक आदमी की वजह से सबकी इज्जत क्यों जाने दें। उन्होंने आक्रोश में कहा कि यही करते रहेंगे, सबका थूक साफ करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि कारपेट का पैसा जिसने थूका है, उससे लीजिए। महाना ने कहा कि ये सिर्फ उनकी विधानसभा (Assembly) नहीं है, सबकी विधानसभा है। इसे स्वच्छ रखना सबकी जवाबदेही है।