भोपाल, 10 नवंबर। Assembly Election 2023 : मध्य प्रदेश के सागर से आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है। सागर से कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है, दरअसल, निर्वाचन आयोग को सूचना मिली थी निलय धर्मशाला में कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन से जुड़ी चुनाव प्रचार सामग्री भारी मात्रा में रखी हुई है।
साथ ही धर्मशाला का उपयोग किया जा रहा है. मौके पर पहुंची टीम ने जांच की तो आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है। इसके बाद निर्वाचन आयोग की टीम ने उनके खिलाफ मोती नगर थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है।
धर्मशाला में मिली चुनाव से जुड़ी हुई प्रचार सामग्री
निर्वाचन आयोग की टीम को सूचना मिली थी कि कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन से जुड़ी चुनाव प्रचार सामग्री रखी हुई है। मामला ज़िले के मोती नगर के निलय धर्मशाला का है। जहां कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन ने अपने चुनाव प्रचार की सामग्री धर्मशाला में रखी हुई थी।
सामग्री में चुनाव चिन्ह से अंकित झंडा, गमछे, पंपलेट, बैनर, पैकेट, कांग्रेस की किताबें एवं पर्चे वहां पर बरामद हुए। धर्मशाला के कई कमरों में यह सामग्री रखी हुई थी। निर्वाचन आयोग की टीम को मौके पर से रजिस्टर भी बरामद हुए। जिसमें जनसंपर्क में खर्च किए गए पैसों का हिसाब-किताब लिखा हुआ था। इस पूरी सामग्री को निर्वाचन की टीम ने जब्त कर लिया है। आरोप है कि कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन के धार्मिक स्थल का राजनीतिक पार्टी के पक्ष में इस्तेमाल किया जा रहा था।
जिसको लेकर भारतीय दंड संहिता एवं भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता (Assembly Election 2023) के सभी प्रावधानों के विपरीत है। मामले का खुलासा होते ही कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन के खिलाफ़ मोती नगर थाने में IPC की धारा 128 के तहत मामला दर्ज किया गया है।