Assembly Election Dates Announcement: Voting will be held in 3 phases in Jammu and Kashmir...see here when elections will be held in other places...full listAssembly Election Dates Announcement
Spread the love

नई दिल्ली, 16 अगस्त। Assembly Election Dates Announcement : चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों का एलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में तो वहीं हरियाणा में सिंगल फेज में वोटिंग होगी।

दोनों राज्यों में 4 अक्टूबर को मतगणना होगा। इस साल जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं। 

चुनाव आयोग शुक्रवार को जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। आखिरी बार जम्मू कश्मीर में 2014 में चुनाव हुए थे।

दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर 2024 तक जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने का आदेश दिया था। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव होगा। जम्मू कश्मीर से पांच अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 हटा दिया गया था।

2024 महाराष्ट्र में चुनाव का एलान नहीं हुआ

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव का अभी एलान नहीं हुआ है। संभावना जताई जा रही थी कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के साथ महाराष्ट्र चुनाव हो सकते हैं।

4 अक्टूबर को दोनों राज्यों में आएंगे नतीजे

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों राज्यों में 4 अक्टूबर को चुनावी नतीजे आएंगे।

हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव

Haryana Assembly Election हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव

हरियाणा में सभी 90 सीटों पर 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे। यहां भी 4 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के साथ मतगणना होगी।

18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में जम्मू-कश्मीर में चुनाव

Jammu kashmir Election 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में जम्मू-कश्मीर में चुनाव

जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे। 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी।

20 अगस्त को जम्मू-कश्मीर की मतदाता सूची आएगी

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 20 अगस्त को जम्मू-कश्मीर की मतदाता सूची आएगी।

 हरियाणा में 20 हजार 929 पोलिंग स्टेशन होंगे

हरियाणा में 20 हजार 929 पोलिंग स्टेशन होंगे। राज्य में बुजुर्ग वोटर काफी ज्यादा हैं।