Assembly Elections in Five States: Big news...! BJP's winning 12 MPs submitted their resignations...see listAssembly Elections in Five States
Spread the love

नई दिल्ली, 6 दिसंबर। Assembly Elections in Five States : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है। चुनाव में जो सांसद जीतकर आए हैं, उन्होंने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बुधवार को ऐसे 12 सांसदों ने इस्तीफा सौंप दिया है।

बता दें कि बीजेपी ने तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई है, जबकि तेलंगाना में आठ सीटें जीती हैं। बीजेपी ने चार राज्यों में विधानसभा चुनाव में 21 सांसदों को टिकट दिया था। राजस्थान और मध्य प्रदेश में सात-सात सांसदों को चुनाव लड़ाया था। वहीं, छत्तीसगढ़ में चार और तेलंगाना में तीन सांसदों को विधानसभा में टिकट दिया था।

अब बीजेपी हाईकमान ने विधानसभा चुनाव जीते हुए सांसदों से मुलाकात की और संसद सदस्यता छोड़ने का फैसला लिया। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ सभी सदस्य इस्तीफा देने के लिए स्पीकर से मिलने पहुंचे।

मोदी कैबिनेट में कम हो जाएंगे तीन मंत्री

इस्तीफा देने वालों में प्रहलाद पटेल और नरेंद्र तोमर केंद्रीय मंत्री हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ से सांसद और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह भी इस्तीफा देंगी। इस तरह, केंद्रीय कैबिनेट में तीन मंत्री कम हो जाएंगे। इसके अलावा, राजस्थान के सांसद बाबा बालकनाथ भी इस्तीफा देंगे। इस्तीफा देने वाले सांसदों की संख्या 12 बताई गई है।

बीजेपी ने किसे कहां से टिकट दिया था

मध्य प्रदेश: नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, राकेश सिंह, राव उदय प्रताप सिंह, रीति पाठक, गणेश सिंह को टिकट दिया था।

राजस्थान: बाबा बालकनाथ, भागीरथ चौधरी, किरोड़ी लाल मीणा, दीया कुमारी, नरेंद्र खीचड़, राज्यवर्धन राठौड़, देवजी पटेल को टिकट दिया था।

छत्तीसगढ़: बीजेपी ने सांसद विजय बघेल, गोमती साय, रेणुका सिंह, अरुण साव को विधानसभा चुनाव में उतारा था।

तेलंगाना: बंदी संजय कुमार, धर्मपुरी अरविंद और सोयम बाबू को टिकट दिया गया था।

तीनों राज्यों में जल्द भेजे जाएंगे पर्यवेक्षक

वहीं, बीजेपी सूत्रों का कहना है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जल्द ही ऑब्जर्वर भी भेजे जाएंगे। आज यानी बुधवार शाम या कल सुबह तक पर्यवेक्षक दिल्ली से जाएंगे। तीनों राज्यों में शनिवार और रविवार को विधायक दल की बैठक होगी। उसमें मुख्यमंत्रियों के नामों की घोषणा की जाएगी।

राजस्थान से देगा इस्तीफा

राज्यवर्धन राठौड़
दीया कुमारी
किरोड़ी लाल मीना (राज्यसभा सदस्य)

मध्य प्रदेश से देगा इस्तीफा

नरेंद्र तोमर
प्रहलाद पटेल
राकेश सिंह
रीति पाठक
उदय प्रताप सिंह

छत्तीसगढ़ से देगा इस्तीफा

गोमती साईं
अरुण साव

मध्य प्रदेश में क्या रहा सांसदों का हाल?

सांसदविधानसभा सीटनतीजे
नरेंद्र सिंहदिमनीजीते
प्रहलाद पटेलनरसिंहपुरजीते
फग्गन कुलस्ते निवासहारे
राकेश सिंहजबलपुर पश्चिमजीते
राव उदय प्रताप  गाडरवाड़ाजीते
रीति पाठकसीधीजीती
गणेश सिंहसतनाहारे

राजस्थान में 4 सांसद जीते, 3 हारे

सांसदविधानसभा सीटनतीजे
बाबा बालकनाथतिजाराजीते
भागीरथ चौधरीकिशनगढ़          हारे
किरोड़ी लाल मीणासवाईमाधोपुर  जीते
दीया कुमारीविद्याधर नगरजीती
नरेंद्र खीचड़मंडावाहारे 
राज्यवर्धन राठौड़झोटावाड़ा    जीते
देवजी पटेलसांचौर हारे 

छत्तीसगढ़ में तीन सांसद जीते

सांसदविधानसभा सीट  नतीजे
विजय बघेलपाटनहारे
गोमती सायपत्थलगांवजीती
रेणुका सिंहभरतपुर-सोनहतजीती
अरुण सावलोरमीजीते

तेलंगाना में उल्टा पड़ा बीजेपी का दांव

सांसदविधानसभा सीटनतीजे
संजय कुमारकरीमनगरहारे
धर्मपुरी अरविंदकोरात्लाहारे
सोयम बाबूबोथहारे

You missed