Ate Poisonous Seeds : बड़ी खबर…! एक साथ 13 बच्चों की बिगड़ी तबियत…हड़कंप मचा…देखिए VIDEO

Spread the love

सागर, 29 दिसंबर। Ate Poisonous Seeds : मध्यप्रदेश के सागर जिले के नरयावली थाना क्षेत्र के लुहारी गांव में आज शाम स्कूल से लौटते समय कुछ बच्चों ने जहरीले बीज खा लिए, जिससे उनकी हालत अचानक ही बिगड़ने गयी, जिसके बाद परिजनों ने सभी बच्चो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि स्कूल से लौटते समय बच्चो ने जहरीले बीज खा लिया है, जिससे उनकी तबियत बिगड़ने लगी, सभी बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल रैफर किया गया जहां उनका उपचार जारी है।

बच्चों का इलाज कर रहे डॉ. लखन दांगी ने बताया कि अस्पताल में तेरह बच्चों को लाया गया है। इलाज चल रहा है, इनमें से एक-दो बच्चों को छोड़कर सभी सामान्य हैं। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया ने तुरंत ही फोन पर सागर कलेक्टर दीपक आर्य और CMHO डॉक्टर ममता तिमोरी से बात की और बच्चों के इलाज के संबंध में जानकारी प्राप्त की और सभी बच्चों के उचित इलाज के लिए निर्देशित (Ate Poisonous Seeds) भी किया।